Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘मीम्स मुझे डिफाइन नहीं करते…’, वजन बढ़ने पर ट्रोल करने वालों को बिपाशा बसु का करारा जवाब

अभिनेत्री बिपाशा बसु ने मां बनने के बाद बढ़े वजन पर हो रहे ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कमेंट्स मुझे डिफाइन नहीं तय करते। उन्होंने महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच की आलोचना की और महिलाओं से एक-दूसरे की सराहना करने की अपील की।

Photo Credit- Instagram
अभिनेत्री बिपाशा बसु मां बनने के बाद बढ़े हुए वजन को लेकर सोशल मीडिया पर बन रहे मीम्स और ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हाल ही में उन्होंने ऐसे लोगों को जवाब दिया है जो उनके बच्चे के जन्म के बाद बढ़े वजन को लेकर उनका मजाक उड़ा रहे थे। बिपाशा ने कहा कि ऐसे कमेंट्स से उनकी पहचान या आत्म-सम्मान तय नहीं होता। उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की बातें दिखाती हैं कि हमारे समाज में महिलाओं के प्रति सोच कितनी नकारात्मक और गलत है।

बिपाशा बसु का जवाब

पूर्व मिस इंडिया और ब्यूटी इंफ्लुएंसर श्वेता विजय नायर ने एक वीडियो के जरिए मातृत्व से जुड़ी भावनात्मक और शारीरिक चुनौतियों को दिखाया और यह भी कहा कि औरतों से हमेशा सबकुछ ठीक करने की उम्मीद की जाती है, चाहे वे कितनी ही जिम्मेदारियां क्यों न निभा रही हों। बिपाशा ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "आपके इतने क्लियर शब्दों के लिए धन्यवाद। उम्मीद करती हूं कि लोग इतने नीच न बनें, और जो महिलाएं रोजाना न जाने कितनी भूमिकाएं निभाती हैं, उन्हें सराहें और सपोर्ट करें।" बिपाशा ने आगे कहा, "मैं एक आत्मविश्वासी महिला हूं, जिसका साथ देने वाला समझदार पति और परिवार है। ऐसे ट्रोल्स या मीम्स मुझे कभी परिभाषित नहीं कर सकते, लेकिन ये जरूर दिखाते हैं कि समाज महिलाओं के बारे में कितना गलत सोचता है। मेरी जगह अगर कोई और महिला होती, तो शायद वो इस तरह की बातें सुनकर बहुत दुखी हो जाती और मानसिक रूप से टूट भी सकती थी।" उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "अगर और भी महिलाएं अपनी आवाज उठाएं और एक-दूसरे की सराहना करें, तो महिलाएं और भी आगे बढ़ेंगी। हम महिलाएं किसी से कम नहीं हैं।"

बिपाशा के बारे में 

बिपाशा बसु ने अपने करियर में 'राज', 'नो एंट्री' और 'जिस्म' जैसी कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने 2016 में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। शादी के छह साल बाद, 2022 में बिपाशा बसु मां बनीं और उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिससे उनके परिवार में खुशियों का आगमन हुआ। ये भी पढ़ें- शाहरुख खान और पूरे कपूर फैमिली से भी ज्यादा अमीर थे संजय कपूर, जानें करिश्मा कपूर के एक्स पति की नेटवर्थ


Topics:

---विज्ञापन---