---विज्ञापन---

Bigg Boss विनर MC Stan का ‘बूबा’ से ब्रेकअप, पोस्ट में ऐसा क्या था जो कर दिया डिलीट?

Bigg Boss Winner MC Stan Confirm Breakup: रैपर एमसी स्टैन ने एक पोस्ट शेयर कर अपने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया है। उनका पोस्ट देख लोग भी शोक्ड रह गए हैं। एमसी स्टैन ने गर्लफ्रेंड से रिश्ता क्यों तोड़ा उन्होंने इसका कारण भी रिवील कर दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 5, 2024 17:12
Share :
Bigg Boss Winner MC Stan Confirm Breakup
Bigg Boss Winner MC Stan Confirm Breakup

Bigg Boss Winner MC Stan Confirm Breakup:बिग बॉस 16‘ (Bigg Boss 16) के विनर रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) ने आज अपने फैंस को एक बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बेहद बुरी खबर सुनाई है। उनके इस पोस्ट ने रैपर के चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है। किसी ने जो अपने सपने में भी नहीं सोचा था अब वो हो गया है। दरअसल, अब एमसी स्टैन और उनकी गर्लफ्रेंड बूबा के ब्रेकअप की खबर सामने आई है। खुद अल्ताफ तडवी उर्फ एमसी स्टैन ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

बिग बॉस में दिखी थी बूबा के लिए दीवानगी

बता दें, जब रैपर सलमान खान (Salman Khan) के शो का हिस्सा बने थे तो उन्हें कई बार गर्लफ्रेंड के लिए प्यार का इजहार करते हुए देखा गया था। एमसी स्टैन को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो अपनी बूबा से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। इतना ही नहीं जब भी वो शो में निराश महसूस करते तो अपनी गर्लफ्रेंड के कपड़े छूकर उससे हिम्मत लेने की कोशिश करते थे। कई बार लोगों के चिढ़ाने पर भी वो साफ कहते थे कि वो बूबा से ही शादी करेंगे। यहां तक कि ‘बिग बॉस 17’ में जब वो गेस्ट बनकर आए थे तब भी सलमान खान ने उनसे सवाल किया था कि क्या तुम्हारा अभी भी बूबा से रिश्ता है या ब्रेकअप हो गया?

---विज्ञापन---
Bigg Boss Winner MC Stan Confirm Breakup

रैपर एमसी स्टैन ने किया बूबा से ब्रेकअप

अब की ब्रेकअप की अनाउंसमेंट

इसके जवाब में उस दौरान भी रैपर ने कहा था कि वो आज भी साथ हैं। लेकिन अब लगता है इनके रिश्ते को किसी की नजर लग गई है। इसलिए तो अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है। बता दें, ये कोई अफवाह नहीं है बल्कि खुद एमसी स्टैन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने आज अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पर उन्होंने हार्ट ब्रेक वाला इमोजी शेयर करते हुए लिखा ब्रेकअप। साथ ही उन्होंने इस स्टोरी पर अपने ब्रेकअप के कारण का भी खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें: Vikrant Massey पर कैब ड्राइवर ने लगाए संगीन आरोप, वीडियो हुआ वायरल

---विज्ञापन---

क्या है ब्रेकअप का कारण?

इस पोस्ट में एमसी स्टैन ने लिखा, ‘यहां तक कि सबसे मजबूत फीलिंग भी खत्म हो जाती है जब इग्नोर किया जाता है या फिर फॉर ग्रांटेड ले लिया जाता है।’ उनका ये पोस्ट देख सभी लोग दंग रह गए। अचानक इस खबर से सभी को बड़ा झटका लगा है। लेकिन इसके बाद रैपर ने जो किया वो देखकर उनके फैंस और भी ज्यादा चौंक गए। दरअसल, उन्होंने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट करने के कुछ ही देर बाद अपने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। अब उन्होंने ये क्यों किया इस बात का जवाब तो बस उन्हीं के पास है। लेकिन फैंस अब ये देखकर हैरान हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 09, 2024 05:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें