TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

कब और कहां देखें Bigg Boss Tamil Season 9 का ग्रैंड फिनाले? फाइनलिस्ट्स से प्राइज मनी तक जानें सब कुछ

Bigg Boss Tamil Season 9 Grand Finale: 'बिग बॉस तमिल 9' का ग्रैंड फिनाले सुर्खियों में बना हुआ है. विजय सेतुपति के इस शो के 9 सीजन को आज अपना विनर मिल जाएगा. वहीं हफ्तों से ऑडियंस को एंटरटेन करता आ रहा ये शो अब खत्म होने जा रहा है. चलिए जानते हैं इसके ग्रैंड फिनाले को कब और कहां देखें?

'बिग बॉस तमिल 9' को आज मिलेगा विनर

Bigg Boss Tamil Season 9 Grand Finale: 'बिग बॉस तमिल 9' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. 15 हफ्तों से ऑडियंस को एंटरटेन करने वाला ये शो अब खत्म होने जा रहा है. आज यानी 18 जनवरी को विजय सेतुपति के इस शो को अपना एक विनर मिल जाएगा और ये सीजन खत्म हो जाएगा. सोशल मीडिया पर भी इस शो को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, लोग अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनाने के लिए वोटिंग कर रहे हैं. चलिए हम आपको शो के फिनाले की टाइमिंग से लेकर विनर को मिलने वाले प्राइज मनी के बारे में डिटेल में बताते हैं.

'बिग बॉस तमिल 9' कब और कहां देखें?

'बिग बॉस तमिल 9' के आखिरी एपिसोड में किसी एक सदस्य को सीजन की ट्रॉफी दी जाएगी और उसे विनर के रूप में चुना जाएगा. शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड आज यानी 18 जनवरी को शाम 6 बजे से टेलीकास्ट होगा. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. वहीं इस दौरान कंटेस्टेंट्स अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से ऑडियंस को एंटरटेन करते नजर आएंगे. वहीं आखिर में विजय सेतुपति विनर की घोषणा करेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: धनुष संग शादी की खबरों के बीच मृणाल ठाकुर ने शेयर किया पहला वीडियो, मिनटों में हुआ वायरल

---विज्ञापन---

टॉप 4 में कौन-कौन?

शो के फाइनलिस्ट के नाम भी सामने आ गए हैं. शो में इस बार टॉप 5 के बजाय टॉप 4 को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है. हफ्तों से ऑडियंस को एंटरटेन करते आ रहे इन सदस्यों ने घर में बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए टॉप 4 में अपनी जगह बनाई है. शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स में अरोरा, दिव्या, विक्रम और सबरी हैं. इन चारों सदस्यों में से कोई एक आज इस सीजन का विनर बनकर ट्रॉफी के साथ प्राइम मनी घर ले जाएगा. इन चारों कंटेस्टेंट्स की किस्मत अब ऑडियंस की वोटिंग पर टिकी है.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के साढ़ू भाई Samir Sara कौन हैं? 22 साल पहले Rinke Khanna ने की थी शादी

कितनी है प्राइज मनी?

'बिग बॉस तमिल 9' के विनर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये नकद मिलेंगे. वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि टॉप 4 फाइनलिस्ट में से कौन इस ट्रॉफी और प्राइम मनी को अपने घर लेकर जाने वाला है. वहीं इस सेलिब्रेशन में चार चांद लगाने के लिए कई बड़े तमिल फिल्म स्टार्स भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इन गेस्ट्स के नाम सीक्रेट ही रखे गए हैं. इनके साथ ही शो के एक्स कंटेस्टेंट्स भी ऑडियंस को एंटरटेन करते हुए डांस परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे.


Topics:

---विज्ञापन---