---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने किया तलाक का ऐलान, डिवोर्स पर फोटोशूट किया पोस्ट

Bigg Boss Contestant Annouces Divorce: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने अपने डिवोर्स का ऐलान बेहद ही अनोखे ढंग किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 26, 2025 08:32
Bigg Boss Contestant Annouces Divorce
Bigg Boss Contestant Annouces Divorce

Bigg Boss Contestant Annouces Divorce: तमिल फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सम्युक्ता शनमुखनाथन ने हाल ही में अपने तलाक का अनाउंसमेंट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस पोस्ट में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने अपने फैंस को ये आश्वासन दिया कि वो अब अतीत को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रही हैं।

तलाक को लेकर सम्युक्ता का पोस्ट

सम्युक्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘तलाक के बाद की चमक। हां, 2025 है और अब मैं अपने पेपरवर्क को खत्म कर चुकी हूं! पहले से ज्यादा मजबूत हूं।’ एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बारे में भी खुलासा किया और बताया कि कैसे कोविड-19 के दौरान उनके पति के अफेयर के बारे में उन्हें पता चला।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Samyuktha Shanmughanathan (@samyuktha_shan)

सम्युक्ता ने एक इंटरव्यू में कहा कि कोविड के समय में मुझे पता चला कि मेरे पति दुबई में किसी और के साथ रह रहे थे, जो चार साल से भी ज्यादा समय से चल रहा था। ये सुनकर मैं टूट गई थी और मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए था। लॉकडाउन के कारण मैं कहीं भी नहीं जा पा रही थी।’

सम्युक्ता का चौंकाने वाला खुलासा 

सम्युक्ता ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि भावना बालकृष्णन नाम की एक महिला ने उनकी इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया। सम्युक्ता ने बताया कि भावना उसी अपार्टमेंट में रहती थी, जहां मेरे ससुराल वाले रहते थे। हमारी दोस्ती बहुत नॉर्मल थी, बस हम एक-दूसरे से ‘हाय’ और ‘बाय’ कहते थे। धीरे-धीरे हम एक-दूसरे के करीब आए और हम एक साथ वॉक करने लगे।

वो मुझसे मेरे पति और परिवार के बारे में पूछती थी। आम तौर पर लोग इस सवाल का जवाब ‘सब ठीक है’ देकर निकल जाते हैं, लेकिन मैंने भावना के सामने सब कुछ कह दिया। वो मेरी बहुत मददगार साबित हुई और मुझे सांत्वना दी। लॉकडाउन के दौरान हम दोनों साथ में वर्कआउट करते थे और हमारी दोस्ती और भी गहरी हो गई।’

नए जीवन की शुरुआत कर चुकीं एक्ट्रेस

बहरहाल सम्युक्ता ने अपने तलाक के बाद के जीवन को पूरी तरह से पॉजिटिव रूप से अपनाया है और अब वो आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने अपने फैंस से ये भी कहा है कि वो इस मुश्किल समय से बाहर निकलने के बाद अब मजबूत महसूस कर रही हैं और अपने नए जीवन की शुरुआत कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: पर्दे पर ‘महादेव’ बन छा गए ये एक्टर्स, किसी ने दिलों में तो किसी ने फिल्मों में बनाई जगह

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 26, 2025 08:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें