सम्युक्ता ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि भावना बालकृष्णन नाम की एक महिला ने उनकी इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया। सम्युक्ता ने बताया कि भावना उसी अपार्टमेंट में रहती थी, जहां मेरे ससुराल वाले रहते थे। हमारी दोस्ती बहुत नॉर्मल थी, बस हम एक-दूसरे से ‘हाय’ और ‘बाय’ कहते थे। धीरे-धीरे हम एक-दूसरे के करीब आए और हम एक साथ वॉक करने लगे।
वो मुझसे मेरे पति और परिवार के बारे में पूछती थी। आम तौर पर लोग इस सवाल का जवाब ‘सब ठीक है’ देकर निकल जाते हैं, लेकिन मैंने भावना के सामने सब कुछ कह दिया। वो मेरी बहुत मददगार साबित हुई और मुझे सांत्वना दी। लॉकडाउन के दौरान हम दोनों साथ में वर्कआउट करते थे और हमारी दोस्ती और भी गहरी हो गई।’
नए जीवन की शुरुआत कर चुकीं एक्ट्रेस
बहरहाल सम्युक्ता ने अपने तलाक के बाद के जीवन को पूरी तरह से पॉजिटिव रूप से अपनाया है और अब वो आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने अपने फैंस से ये भी कहा है कि वो इस मुश्किल समय से बाहर निकलने के बाद अब मजबूत महसूस कर रही हैं और अपने नए जीवन की शुरुआत कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: पर्दे पर ‘महादेव’ बन छा गए ये एक्टर्स, किसी ने दिलों में तो किसी ने फिल्मों में बनाई जगह