---विज्ञापन---

Manisha Rani हुईं अस्पताल में भर्ती, क्या खत्म हो जाएगा उनका Jhalak Dikhhla Jaa का सफर?

Manisha Rani Health Update: मनीषा रानी अब हॉस्पिटल में भर्ती हो गई हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद ये जानकारी सामने आई है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 28, 2024 11:55
Share :
Manisha Rani Health Update
हॉस्पिटल से वायरल हुई मनीषा रानी की तस्वीर

Manisha Rani Health Update: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम मनीषा रानी (Manisha Rani) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। बिग बॉस में शामिल होने से पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए एक बड़ा फैन बेस तैयार कर लिया था। वहीं, यूट्यूब पर भी मनीषा रानी अपना झंडा गाड़ चुकी हैं। लेकिन जैसे ही उन्होंने बिग बॉस के एक घर में कदम रखा वो अचानक ही हर तरफ सेंसेशन बन गईं। पूरी दुनिया अब मनीषा रानी को इस शो की वजह से अच्छे से पहचानती है और उन्हें पसंद भी करती है। इसी बीच अब सबकी पसंदीदा मनीषा रानी को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। मनीषा की हालत बिगड़ गई है ।

यह भी पढ़ें: ‘जवान’ से लेकर ‘एनिमल’ तक, Filmfare Awards 2024 में रहा इनका दबदबा, देखें लिस्ट

---विज्ञापन---

अस्पताल पहुंची मनीषा रानी

इतना ही नहीं अब वो हॉस्पिटल में एडमिट हो गई हैं। दरअसल, सुनने में आया है कि सेहत के साथ लापरवाही करते-करते उनका ऐसा हाल हो गया कि वो सीधे अस्पताल पहुंच गईं और अब वहां उनका इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर अब उनकी एक फोटो भी खूब वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में बिहार की महिषा रानी को हॉस्पिटल के बिस्तर पर पड़े हुए देखा जा सकता है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो काफी तकलीफ में हैं और उनसे ड्रिप भी चढ़ी हुई है।

झलक की वजह से बिगड़ी तबियत?

बता दें, ये फोटो मनीषा के एक फैन पेज से इंटरनेट पर वायरल हो गई है। इस पर लिखा हुआ है कि ‘मैं तुम्हारे हर दिन के स्ट्रगल जानता हूं। तुम झलक दिखला जा के लिए अपना बेस्ट दे रही हो लेकिन तुम फिजिकली काफी कमजोर हो। लेकिन हम ये भी जानते हैं कि तुम दुबारा से जल्द ही शाइन करोगी क्योंकि मैंने तुम्हे 12-15 रिहर्सल में हार्ड वर्क करते हुए देखा है।’ इसका अलावा इस पोस्ट में मनीषा के जल्द ठीक होने की दुआ भी मांगी गई है। अब ये पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स टेंशन में आ गए हैं। सभी लोग मनीषा के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। साथ ही फैंस के मन में ये डर भी पैदा हो गया है कि कहीं उनकी ये हालत उनके ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) से बाहर होने का कारण न बन जाए।

क्या खत्म होगा शो से मनीषा का सफर?

मनीषा रानी ने बतोर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ‘झलक दिखला जा सीजन 11‘ में एंट्री ली है। जबसे वो इस शो में आई हैं उन्होंने अपने चुलबुलेपन और डांसिंग स्किल्स से सभी को इम्प्रेस कर रखा है। वाइल्ड कार्ड होने की वजह से मनीषा को काफी मेहनत करनी पड़ रही है। वो दिन- रात अपनी परफॉरमेंस के लिए तैयारी करती हैं जिसकी वजह से न उन्हें खाने का होश है न पीने का। साथ ही नींद भी वो ठीक तरह से नहीं ले पर रही हैं। शायद इसी वजह से उनकी तबियत इतनी बिगड़ गई है। अब उम्मीद है कि जल्द ही ठीक होकर मनीषा वापिस शो पर लौट आएंगी वर्ना फैंस का दिल भी टूट सकता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 28, 2024 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें