सना के बॉयफ्रेंड ने किया खुलासा
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले वाले दिन सना मकबूल को सपोर्ट करने पहुंचे उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी ने सना की जीत पर तो रिएक्ट किया ही है लेकिन साथ ही सना के साथ शादी पर भी अब श्रीकांत ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी। दरअसल शो के ग्रैंड फिनाले के बाद सना मकबूल को अपनी कार से लेने आए श्रीकांत ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें सना पर गर्व है। उन्होंने गेम को काफी अच्छे से खेला है। उन्हें काफी फैंस का सपोर्ट मिल रहा था।सना मकबूल बनेंगी श्रीकांत की दुल्हन
फिनाले की शूटिंग के बाद जब सना 'बिग बॉस ओटीटी 3' के सेट से बाहर निकलीं तो उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। जबरदस्त तरीके से सना का स्वागत किया गया। सना ने बॉयफ्रेंड, परिवार और कुछ खास दोस्तों के साथ जीत का जश्न भी मनाया। वहीं पैपराजी से बात करते हुए श्रीकांत ने अपनी और सना की शादी पर बात की। श्रीकांत से जब सना के साथ शादी करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल हम जल्द ही शादी करेंगे। अगले 1-2 महीने में शादी होगी। आप सभी लोगों को जरूर बुलाया जाएगा।सना मकबूल ने शादी पर क्या कहा?
वहीं शो के बाद हुए इंटरव्यूज में सना मकबूल ने भी शादी की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया। सना ने कहा कि वो साधारण सी शादी करना चाहती हैं। अपने सभी करीबी और खास दोस्तों को सना बुलाएंगी। बिग बॉस के घर से आमंत्रित करने को लेकर जब सना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ खास शुभचिंतकों को ही वो अपनी शादी का न्योता भेजेंगी।यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: इस शख्स को नहीं बर्दाश्त हुई Naezy की हार, कैमरे पर ही फूट-फूट रोने लगा
---विज्ञापन---