---विज्ञापन---

Anurag Dobhal से Priyanka Jagga तक, बिग बॉस में इन कंटेस्टेंट्स ने खुलेआम Salman Khan से लिया पंगा

Bigg Boss Contestent Fight Salman: बिग बॉस के शो में शो में जमकर कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन से सितारे हैं जो सलमान खान के साथ पंगा ले चुके हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 18, 2023 15:27
Share :
Contestent Fight Salman Khan
image credit: social media

Bigg Boss Contestent Fight Salman: बिग बॉस में इन दिनों खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। किसी का लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है तो कोई कपल जमकर बहस और झगड़ा कर रहा है। इन सभी पर सलमान खान भी भड़कते हुए नजर आ जाते हैं। शो में जमकर कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है। अब हाल ही में अनुराग डोभाल ने सलमान खान की शिकायत बिग बॉस से की है। बता दें कि सलमान ने ब्रो सेना पर कमेंट किया था। तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन से सितारे हैं जो सलमान खान के साथ पंगा (Bigg Boss Contestent Fight Salman) ले चुके हैं।

जुबैर खान

---विज्ञापन---

सीजन 11 में जुबैर खान ने एंट्री ली थी। लेकिन शुरुआत से जुबैर की घर के अंदर सदस्यों से बनी नहीं। वह महिलाओं से बदसलूकी करते और गालियां देते नजर आते थे। वीकएंड का वार एपिसोड में सलमान ने जुबैर से उनके रवैये पर बात की तो, उन्होंने सलमान से बदतमीजी करनी शुरू कर दी थी, जिसके बाद सलमान ने जुबैर को नल्ला डॉन बोला था। जुबैर ने घर से बाहर निकलने के बाद सलमान के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: ‘ढंग से बात करनी नहीं आती…’ खानजादी पर चिल्लाए Abhishek Kumar पर भड़के Bigg Boss फैंस; यूजर्स सुना रहे खरीखोटी

---विज्ञापन---

स्वामी ओम

‘बिग बॉस’ सीजन 10 में स्वामी ओम उन कंटेस्टेंट में से थे जो शो में सलमान से भिड़ने के लिए फेमस हुए। वह शो के दूसरे कंटेस्टेंट से काफी गंदी भाषा में बात करते थे और महिलाओं के सामने कपड़े उतारने की धमकी देते थे। कई एपिसोड्स में सलमान खान और स्वामी ओम की बहस हुई। जब स्वामी ओम की हरकतें बंद नहीं हुईं तो सलमान ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

पारस छाबड़ा

पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 में नजर आए थे। सलमान खान इनपर भी खूब भड़के थे। इस दौरान पारस ने गुस्से में अपना जैकेट उतार फेंका था।

प्रियंका जग्गा

प्रियंका जग्गा ‘बिग बॉस 10’ में नजर आई थीं। उनके व्यवहार और बात करने के तरीके से घरवाले काफी परेशान रहते थे। और सलमान लगातार प्रियंका को उनकी गलतियों के लिए टोकते थे। वीकएंड एपिसोड में सलमान ने प्रियंका को समझाते हुए कहा था कि वह दोबारा उनसे या किसी से बदतमीजी नहीं करेंगी, लेकिन इसके बाद भी जब प्रियंका ने सबके साथ ऐसी हरकत की तो अभिनेता ने उनको शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 18, 2023 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें