TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss विनर बनने से चूके ये कंटेस्टेंट, ट्रॉफी के थे दावेदार, अंतिम पलों में बदला परिणाम

Bigg Boss: बिग बॉस दर्शकों का मोस्ट फेवरेट शो रहता है। इस शो में दिखाए जाने ट्विस्ट लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं, लेकिन आज हम आपको शो के उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बता रहे हैं, जो ट्रॉफी के करीब जाकर भी विनर बनने से चूक गए।

Bigg Boss
Bigg Boss: टेलीविजन का मोस्ट फेवरेट रियलिटी शो बिग बॉस अक्सर अपने ट्विस्ट के लिए सुर्खियों में रहता है। दर्शकों में इस शो को लेकर एक अलग ही लेवल का क्रेज देखने को मिलता है। इस बार बिग बॉस का 18वां सीजन आने वाला है, जिसको लेकर बज बना हुआ है। शो का प्रोमो भी जारी हो चुका है, जिसे देखने के बाद लोगों में इसको लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। इस बीच कई ऐसे नाम हैं, जो विनर बनने की कगार पर थे, लेकिन ट्रॉफी से चूक गए। आइए जानते हैं शो के अब तक के रनर-अप के बारे में...

Bigg Boss All Seasons Runner-up

बिग बॉस 17- अभिषेक कुमार बिग बॉस 16- शिव ठाकरे बिग बॉस 15- प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 14- राहुल वैद्य बिग बॉस 13- आसिम रियाज बिग बॉस 12- श्रीसंत बिग बॉस 11- हिना खान बिग बॉस 10- बानी जे बिग बॉस- 9- ऋषभ सिन्हा बिग बॉस 8- करिश्मा तन्ना बिग बॉस 7- तनीषा मुखर्जी बिग बॉस 6- इमाम सिद्दीकी बिग बॉस 5- महक चहल बिग बॉस 4- द ग्रेट खली बिग बॉस 3- प्रवेश राणा बिग बॉस 2- राजा चौधरी बिग बॉस 1- कैरोल ग्रेसियस

Bigg Boss OTT

बिग बॉस ओटीटी 3- नैजी बिग बॉस ओटीटी 2- अभिशेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी 1- निशांत भट्ट

कब शुरू होगा बिग बॉस का 18वां सीजन?

गौरतलब है कि बिग बॉस के हर सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार बिग बॉस का 18वां सीजन है। इस सीजन का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स और जियो सिनेमा पर होगा। लोगों को बेसब्री से शो के शुरू होने का इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि इस बार शो में कई अलग और कमाल के ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। हालांकि अब ये तो शो के शुरू होने पर ही पता लगेगा कि शो में क्या और खास दिखाई देता है। यह भी पढ़ें- Aishwarya ‘बेस्ट एक्ट्रेस’, नानी-विक्रम बने ‘बेस्ट एक्टर’, देखें IIFA Utsavam 2024 की विनर लिस्ट


Topics:

---विज्ञापन---