---विज्ञापन---

Hrithik Roshan से 2 साल बाद एक्ट्रेस ने क्यों मांगी माफी? क्या थी चूक जिसका आज हुआ पछतावा?

Madhurima Tuli Public Apology To Hrithik Roshan: मधुरिमा तुली ने अब बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से सोशल मीडिया पर सरेआम माफी मांगी है। एक्ट्रेस से 2 साल पहले एक भूल हुई थी जिसका पछतावा उन्हें आज भी है। ऐसे में 2 साल तक गिल्ट रखने के बाद आज उन्होंने एक्टर तक अपने दिल की बात पहुंचा ही दी। 

Edited By : Ishika Jain | Updated: May 30, 2024 17:28
Share :
Madhurima Tuli Public Apology To Hrithik Roshan
Madhurima Tuli Public Apology To Hrithik Roshan

Madhurima Tuli Public Apology To Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से आज एक मशहूर एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है। अब एक्ट्रेस ने एक पब्लिक अपोलोजी जारी कर 2 साल पहले हुए एक किस्से पर अपनी सफाई पेश की है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस (Bigg Boss) फेम मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) हैं। अब मधुरिमा ने सबके सामने ऋतिक रोशन से माफी मांगी है। लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया? मधुरिमा से ऐसी कौन- सी गलती हो गई थी, जिसकी वजह से वो 2 साल बाद भी माफी मांगने पर मजबूर हो गई हैं ये अब उन्होंने खुद रिवील किया है।

मधुरिमा ने ऋतिक से मांगी माफी

एक नोट जारी करते हुए एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘हाय ऋतिक, मेरा एक कन्फेशन है। 2 साल पहले मैं आपसे टकराई थी, और मुझे लगता है में पूरी तरह से जम गई थी। उस दिन से मैं ये सोचकर गिल्टी महसूस कर रही हूं कि आपने सोचा होगा कि मैं कितनी रुड हूं या हो सकता है कि आप इस बारे में भूल भी गए हों। लेकिन मैं आप तक ये बात पहुंचना चाहती हूं कि मैं वाकई फ्रीज हो गई थी। वैसे मैं ‘कहो ना प्यार है’ (Kaho Naa Pyaar Hai) से आपकी बहुत बड़ी फैन हूं।

---विज्ञापन---

क्या है मामला?

मधुरिमा तुली ने आपने इस नोट में आगे लिखा, ‘मैं नहीं जानती कि आपको कैसे अप्रोच करूं। तो मुझे लगा कि ये सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म है ये मैसेज आप तक भेजने के लिए। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे माफ कर देंगे। आपकी प्यारी, मधुरिमा तुली (अभी भी आपकी फैन हूं)। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन को टैग कर हाथ जोड़कर माफी मांगी है और एक गुलाब का फूल भी लगाया है। हालांकि, अभी तक उनकी इस माफी पर ऋतिक रोशन का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है लेकिन पब्लिक रिएक्शन जरूर आ गया है। सोशल मीडिया यूजर्स मधुरिमा के इस माफीनामे को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘Pawan Singh मुर्दाबाद’, काराकाट में एक्टर और भोजपुरी सिंगर Anupama Yadav के खिलाफ हुई जनता?

क्या पब्लिसिटी स्टंट है मधुरिमा की माफी?

एक शख्स ने एक्ट्रेस का मजाक बनाते हुए कहा, ‘बहुत अच्छा हुआ आपने कबूल कर लिया। बेचारा ऋतिक 2 साल से टेंशन में था। ऐसी क्या गलती हो गई जो तुमने उसे इग्नोर किया।’ एक ने मजे लेते हुए कहा, ‘विशाल आदित्य कुमार कोने में रो रहे हैं।’ एक बोला, ‘अगर ऋतिक ने जवाब नहीं दिया तो यह काफी शर्मनाक होगा।’ एक यूजर ने लिखा, ‘अरे मधुरिमा तुली मैं तब से आपका फैन हूं जब आपने बिग बॉस में विशाल को फ्राई पैन से पीटा था।’ एक ट्रोलर बोला, ‘दीदी सलमान खान ने करियर खत्म कर दिया तो ऋतिक रोशन भी कुछ नहीं कर पाएगा।’ अब लोग एक्ट्रेस के इस पोस्ट को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 30, 2024 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें