TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 के प्रीमियर के बाद गूगल पर ट्रेंड हुए ये कंटेस्टेंट्स, नंबर वन पर सर्च 100K के पार

Bigg Boss 19 Top Trending Contestants: टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' को लेकर तगड़ा क्रेज बना हुआ है। शो शुरू हो चुका है और अब घर में ड्रामा क्रेजी नहीं बल्कि डेमोक्रेजी होने वाला है।

Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट कर रहे ट्रेंड। image credit- instagram

Bigg Boss 19 Top Trending Contestants: टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को हो गया है। शो में इस बार 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है। बिग बॉस 19 में एंट्री करते ही कंटेस्टेंट्स के बारे में लोग जानना चाहते हैं और गूगल पर ये कंटेस्टेंट्स ट्रेंड भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि टॉप 5 में कौन-कौन-से कंटेस्टेंट्स हैं और पहले नंबर पर कौन ट्रेंड कर रहा है?

कौन-कौन कर रहा ट्रेंड?

गूगल ट्रेंड्स की अगर बात करें तो गूगल पर पहले नंबर पर अशनूर कौर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। अशनूर का सर्च वॉल्यूम 100K है। अशनूर के बारे में लोग सबसे ज्यादा जानना चाहते हैं। दूसरे नंबर की बात करें तो दूसरे नंबर पर कुनिका सदानंद ट्रेंड कर रही हैं। कुनिका सदानंद का सर्च वॉल्यूम 10K है। तीसरे नंबर की बात करें तो तीसरे नंबर पर मृदुल तिवारी ट्रेंड कर रहे हैं। मृदुल तिवारी का सर्च वॉल्यूम भी 10K है।

---विज्ञापन---

5वें नंबर पर कौन?

वहीं, अगर चौथे नंबर की बात करें तो चौथे नंबर पर सिंगर अमाल मलिक हैं। अमाल का सर्च वॉल्यूम भी 10K है। पांचवें नंबर की अगर बात करें तो पांचवें नंबर पर अभिषेक बजाज ट्रेंड कर रहे हैं, जिनका सर्च वॉल्यूम 5K है। इसके बाद नतालिया जानोसजेक, अवेज दरबार, प्रणीत मोरे हैं। गौरतलब है कि टॉप पांच ट्रेडिंग कंटेस्टेंट्स में सबसे ज्यादा सर्च वॉल्यूम अशनूर कौर का है।

---विज्ञापन---

टॉप पर अशनूर कर रही ट्रेंड

अशनूर कौर ने बिग बॉस 19 में बतौर पहली कंटेस्टेंट एंट्री की है। जैसे ही अशनूर की शो में एंट्री हुई, तो लोगों ने गूगल पर उनके बारे में सर्च करना शुरू कर दिया और वो पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगी। अशनूर कौर की बात करें तो अशनूर की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और उन्हें बेहद पसंद भी करते हैं। इंस्टाग्राम पर अशनूर को 97 लाख लोगों फॉलो करते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘मैं तैयार नहीं हूं…’, Amaal Malik को किस बात का डर? Salman Khan को नहीं थी सिंगर के शो में आने की उम्मीद


Topics:

---विज्ञापन---