TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 में सलमान खान ने अशनूर का किया पर्दाफाश! अभिषेक संग दोस्ती पर उठाए सवाल

Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती में दरार देखने को मिलने वाली है. वीकेंड का वार में सलमान खान ने अशनूर का पर्दाफाश कर दिया है.

'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने अशनूर कौर की लगाई क्लास

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने गौरव खन्ना को वेकअप कॉल देते हुए उनकी क्लास लगाई है. वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें सलमान खान अशनूर कौर और अभिषेक की दोस्ती पर बात करते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने अशनूर कौर की दोस्ती पर शक करते हुए उनकी जमकर क्लास भी लगाई. चलिए आपको भी बताते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलने वाला है?

अशनूर ने बोला झूठ?

दरअसल हाल ही में अभिषेक बजाज घर के कैप्टन बन गए हैं. कैप्टेंसी टास्क में अपने दम पर जीतने के बाद ही अभिषेक ने लीडर का खिताब अपने नाम किया. वहीं टास्क के बाद अशनूर कौर ने अवेज दरबार से बात करते हुए कहा था कि अभिषेक मेरी वजह से कैप्टन बने हैं क्योंकि टास्क में मैं अभिषेक के लिए पीछे हट गई थी, ताकि अभिषेक कैप्टन बन सके. हालांकि अशनूर की ये बात एकदम झूठ थी, क्योंकि अभिषेक टास्क में खुद से जीते थे. वहीं अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस बात को फिर से उठाया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 से प्रणित की जगह ये स्ट्रॉन्ग प्लेयर हुई एविक्ट, फिर हुआ कुछ ऐसा पलट गया सारा गेम

---विज्ञापन---

सलमान खान ने कसा तंज

सलमान खान ने सबके सामने अशनूर पर तंज कसते हुए कहा कि अशनूर का मानना है कि अभिषेक उनकी वजह से घर के कैप्टन बने हैं. ये सुनकर घरवाले भी शॉक्ड हो जाते हैं. वहीं इसके साथ ही सलमान खान ने आगे कहा कि अशनूर तुमने पहले अभिषेक को नॉमिनेशन में सेफ नहीं किया फिर तुम झूठ बोल रही हो कि अभिषेक ने कैप्टेंसी तुम्हारी वजह से जीती है, तो ये कैसी दोस्ती है?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Updates: Abhishek-Awez की भिड़ंत, अमाल की कप्तानी पर उठे सवाल

अशनूर-अभिषेक की दोस्ती में दरार?

सलमान खान के इस बयान के बाद अब लग रहा है कि आने वाले दिनों में अशनूर और अभिषेक की दोस्ती में भी दरार आ सकती है. वहीं फिलहाल अशनूर और अभिषेक की दोस्ती ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है लेकिन नॉमिनेशन और कैप्टेंसी टास्क के बाद ऑडियंस भी इन दोनों की दोस्ती पर सवाल उठाने लगी है, लोगों का मानना है कि अशनूर अभिषेक के साथ मतलब की दोस्ती निभा रही हैं.


Topics:

---विज्ञापन---