TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 में सलमान खान ने फरहाना को दिखाया एग्जिट गेट, नीलम-तान्या की दोस्ती हुई एक्सपोज

Bigg Boss 19: सलमान खान ने वीकेंड का वार में फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और नीलम गिरी की जमकर क्लास लगाई. फरहाना भट्ट के लिए तो सलमान खान ने बिग बॉस के घर का दरवाजा तक खुलवा दिया.

सलमान खान ने फरहाना भट्ट को दिखाया बाहर का रास्ता

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान ने फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और तान्या मित्तल की जमकर क्लास लगाई. सलमान खान ने फरहाना भट्ट को तो शो से बाहर जाने का रास्ता तक दिखा दिया. इसके साथ ही तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती को फेक बताते हुए एक्सपोज कर दिया. वीकेंड का वार में सलमान खान इस बार काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने तान्या की चुगली भरी बातों की क्लिप्स ऑडियंस के साथ-साथ घरवालों को भी दिखाई.

फरहाना की लगी क्लास

फरहाना भट्ट की हाल ही में गौरव खन्ना से काफी बहस बाजी हुई थी. इस दौरान फरहाना ने गौरव के प्रोफेशन कई बार तंज कसे थे. फरहाना यहां भी नहीं रुकीं उन्होंने टीवी इंडस्ट्री पर भी तंज कसे थे. फरहाना ने कहा था कि गौरव खन्ना को मैं इस जानती भी नहीं थी, वो बिना बात के ही खुद को टीवी के सुपरस्टार बोलते हैं. वहीं फरहाना ने ये भी कहा था कि मैं कभी टीवी सीरियल्स में काम ही नहीं करना चाहती.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के ग्रैंड फिनाले की डेट आई सामने! इस दिन शो के विनर को मिलेगी ट्रॉफी

---विज्ञापन---

फरहाना के लिए खुलवाए दरवाजे

अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने फरहाना को आड़े हाथों लेते हुए खूब सुनाया. सलमान खान ने कहा कि अगर आपको टीवी इतना ही बुरा लगता है तो आप इस शो में क्या कर रही हैं. ये शो भी तो टीवी पर ही आ रहा है. आप यहां बैठे लोगों से सबसे बड़ी हैं तो आप इस शो से बाहर जा सकती हैं. सलमान खान ने आगे कहा कि मैं घर का दरवाजा खुलवा रहा हूं आप इस घर को छोड़कर जा सकती हैं. सलमान खान की ये बातें सुनकर फरहाना ने अपने बिहेवियर के लिए माफी मांग ली और कहा कि वो अब ऐसा कुछ भी नहीं करेंगी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में शॉकिंग डबल एविक्शन, इन 2 कंटेस्टेंट्स के जाने से पलट जाएगा पूरा गेम!

तान्या और नीलम की दोस्ती भी हुई एक्सपोज

वहीं दूसरी ओर वीकेंड का वार में ही फरहाना के बाद तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती पर भी सवाल उठे. सलमान खान ने कहा कि ये दोनों खुद को दोस्त मानती हैं और पीठ-पीछे एक-दूसरे की बुराई करती हैं. इन दोनों की दोस्ती अब ऑडियंस को फेक लग रही है. सलमान खान ने तान्या को भी खूब लताड़ा. उन्होंने कहा कि तान्या मित्तल की प्लानिंग ये थी कि वो अमाल को सबके सामने भैया बोलें, लेकिन इस बात से किसी को फर्क तक नहीं पड़ा और तान्या का गेम फेल हो गया. वहीं तान्या ने भी अपने बिहेवियर के लिए सलमान खान और घरवालों से माफी मांगी. 


Topics:

---विज्ञापन---