---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Mridul Tiwari? जो सलमान खान के शो Bigg Boss 19 का बनेंगे हिस्सा!

Bigg Boss 19 Mridul Tiwari: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में इस बार कंटेस्टेंट्स के नाम का चुनाव जनता के हाथ में हैं। हाल ही में यूट्यूबर मृदुल तिवारी की फोटो कलर्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर की है। अगर जनता ने उनका चुनाव किया तो वो शो में नजर आ सकते हैं। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर मृदुल तिवारी कौन हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Aug 16, 2025 09:16

Bigg Boss 19 Mridul Tiwari: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। टेलीकास्ट होने से पहले ही शो से जुड़ी नई-नई अपडेट्स भी सामने आ रही हैं। मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें दिख रहा है कि इस बार कंटेस्टेंट्स का चुनाव जनता खुद करेगी। हाल ही की पोस्ट में दो कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया जिनमें से जनता जिसे चुनेगी वो घर में एंट्री करेगा। इनमें एक शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हैं और दूसरे मृदुल तिवारी हैं। तो चलिए जानते हैं मृदुल तिवारी कौन हैं जो बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने वाले हैं?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी मशहूर जोड़े की एंट्री? विनर गौहर खान से है खास कनेक्शन

---विज्ञापन---

कौन हैं मृदुल तिवारी?

सलमान खान के शो से जुड़ने वाले मृदुल तिवारी एक फेमस यूट्यूबर हैं। उनके चैनल का नाम ‘द मृदुल’ है। यूट्यूब पर वो इतने फेमस हैं कि उनके 1.8 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। वहीं उनकी कॉमेडी वीडियो इंस्टाग्राम पर भी काफी वायरल होती हैं। इटावा में जन्में मृदुल फिलहाल नोएडा में रहते हैं। साल 2019 में उन्हें सफलता मिली, जब उनका स्कूल लाइफ पर बना एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसका टाइटल भी मृदुल ने ‘स्कूल लाइफ’ ही दिया था। वहीं इसके बाद से ही मृदुल कॉमेडी वीडियोज बनाते आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा में हुए हिट एंड रन केस में भी मृदुल का नाम सामने आया था। दरअसल जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था वो मृदुल की थी लेकिन मृदुल उस गाड़ी को नहीं चला रहे थे। इस केस के बाद से भी को काफी चर्चाओं में छा गए थे।

---विज्ञापन---

जनता के हाथ में फैसला

बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री अभी पक्की नहीं हुई है। दरअसल इस बार मेकर्स अलग कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं। वो इंस्टाग्राम पर कंटेस्टेंट्स के नाम डालकर जनता को उनमें से किसी एक को चुनने का मौका दे रहे हैं। जो मृदुल के साथ शहबाज बदेशा का नाम सामने आया है। शहबाज को आप बिग बॉस के घर में पहले भी देख चुके हैं, हालांकि वो कंटेस्टेंट बनकर नहीं बल्कि फैमिली मेंबर बनकर आए थे। दरअसल बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई शहबाज उसी सीजन में दिखाई दिए थे। उन्होंने अपनी कॉमेडी से घरवालों को खूब एंटरटेन भी किया था।

कौन-कौन आ सकते हैं नजर?

बता दें शो में इस बार कंटेस्टेंट्स के बीच राजनीति देखने को मिलेगी। मेकर्स ने जो प्रोमो रिलीज किया था उसमें शो के होस्ट सलमान खान इस बात का खुलासा कर करते नजर आए थे कि इस बार बिग बॉस के घर में राजनीति का माहौल देखने को मिलेगा। शो में शामिल होने के लिए धीरज धूपर, गौरव खन्ना, हुनर हाली, अशनूर कौर, बसीर अली और नयनदीप रक्षित का नाम भी सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का ऑफर इस एक्ट्रेस ने किया एक्सेप्ट, ‘अनुपमा’ की बेटी बन जीता था फैंस का दिल

First published on: Aug 16, 2025 08:07 AM

संबंधित खबरें