TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 के घर से कटा इस कंटेस्टेंट्स का पत्ता, लाखों फैन फॉलोइंग के बाद भी नहीं मिले वोट्स!

Bigg Boss 19 से इस बार एक और एविक्शन देखने को मिला. नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक के बाद एक और कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो गया है. चलिए जानते हैं कौन-सा सदस्य अब घर में नहीं देखने को मिलेगा?

'बिग बॉस 19' में तीसरे कंटेस्टेंट का कटा पत्ता

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. अभिषेक बजाज के बाद अब फरहाना भट्ट घर की नई कैप्टन बन गई हैं. वहीं वीकेंड का वार में भी सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई है. अब वीकेंड का वार में शॉकिंग नॉमिनेशन देखने को मिला. नगमा और नतालिया के बाद एक और कंटेस्टेंट्स का पत्ता कट गया है. नॉमिनेटेड सदस्यों में से एक ऐसा कंटेस्टेंट घर से बेघर हुआ है जिसकी बाहर लाखों में फैन फॉलोइंग हैं, लेकिन इसके बाद भी वोट्स कम मिले. चलिए जानते हैं किस सदस्य को अब ऑडियंस घर में नहीं देख सकेंगी?

कौन हुआ एविक्ट?

बिग बॉस तक के अनुसार इस हफ्ते नॉमिनेट हुए अवेज दरबार घर से बेघर हो गए हैं. इस हफ्ते अवेज के साथ-साथ प्रणित मोरे, नीलम गिरी, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे. इन 6 सदस्यों में से जिसे सबसे कम वोट्स मिले वो कोई और नहीं बल्कि अवेज दरबार ही हैं. अवेज को अब उनके फैंस घर में गेम खेलते नहीं देख सकेंगे. घर में अवेज अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ आए थे, जहां नगमा पहले ही एविक्ट हो गई हैं अब अवेज का पत्ता कट चुका है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार में नेहल ने तान्या को किया एक्सपोज, मुंह पर पानी फेंक उतारा ‘मुखौटा’

---विज्ञापन---

30 मिलियन हैं फॉलोअर्स

अवेज दरबार का शुरुआत से ही गेम काफी कमजोर लग रहा था. वो कभी भी किसी मुद्दे में बोलते नजर नहीं आए. वीकेंड का वार में कई बार सलमान खान ने भी अवेज को एक्टिव होने के लिए कहा था. हैरानी की बात ये है कि इंस्टाग्राम पर अवेज के 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं, इसके बावजूद भी वो घर से बेघर हो गए हैं. अवेज के एविक्शन के बाद अब घरवाले भी अपने गेम में और ज्यादा एक्टिव नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: ‘ये मेल किसी की नौकरी खाएगा…’, Ashneer Grover को मिला Bigg Boss 19 का इनविटेशन, सलमान को लेकर दिया रिएक्शन

गौहर खान ने दी थी सलाह

बता दें इस वीकेंड का वार में अवेज दरबार की भाभी और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने सलमान खान के सामने अवेज को वेक अप कॉल भी दिया. इसके साथ ही गौहर ने अमाल मलिक और बसरी अली की भी जमकर क्लास लगाई थी. लेकिन गौहर की सलाह अब अवेज को काम नहीं आने वाली हैं क्योंकि उनके गेम अब खत्म हो गया है. अभिषेक बजाज के ग्रुप से अवेज के जाने के बाद अब कंटेस्टेंट्स भी कम हो गए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अवेज के जाने के बाद घरवाले कितने अलर्ट होते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---