TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 से क्यों बेघर हुए Avinash Mishra? ये 5 कारण बने वजह

Bigg Boss 18 Finale: अविनाश मिश्रा के इविक्शन की खबरें फिनाले से पहले ही सामने आ गई है। टॉप 5 में वो पहुंच तो गए थे लेकिन अपनी 5 गलतियों की वजह से कहीं न कहीं वो ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाए। आइए जान लेते हैं 5 कारण...

Avinash Mishra
Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के फिनाले का दिन आ गया है जिसका सभी को इंतजार था। ग्रैंड फिनाले आ गया है और आज ही विनर के नाम का भी ऐलान हो जाएगा। अब सभी के दिमाग में ये सवाल है कि चमचमाती ट्रॉफी किसके हाथ आएगी। ईशा सिंह (Eisha Singh), चुम दरांग (Chum Darang)  के बाद अब अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) घर से बाहर हो गए हैं। अविनाश के बेघर होने के 5 कारण हैं जिसने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया। हालांकि अभी ऑफिशियल ये खबर नहीं आई है कि अविनाश का इविक्शन हो गया है। सिर्फ बिग बॉस की अंदर की खबर देने वाले फैन पेज पर ही लीक हुआ है। आइए जान लेते हैं अविनाश के बेघर होने के 5 कारण...

1. उनके लिए नकली है सारे रिश्ते

बिग बॉस 18 से अविनाश मिश्रा के के लिए सभी ने कहा है कि उनके लिए रिश्ते सिर्फ नाम के लिए हैं। वहीं हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सभी ने उन्हें एक्सपोज किया और कहा कि बेशक ईशा सिंह अविनाश के लिए प्रायोरिटी है लेकिन उन्होंने कभी भी उसे अपने गेम का हिस्सा नहीं बनाया है। वो गेम में सिर्फ दिखावे का रिश्ता बना रहे हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale से क्यों बेघर हुईं Chum Darang? 5 खूबियों से हार कर भी जीती चुम

2. विवियन के साथ धोखा

अविनाश मिश्रा एक तरफ तो विवियन तो अपना दोस्त और यार कहते हैं, लेकिन दूसरी ओर धोखा भी देते हैं। अविनाश ने पूरे गेम में सिर्फ विवियन का इस्तेमाल किया है। सामने तो भाईचारा निभाते हैं और पीठ पीछे चुगली करते हैं। वहीं विनर के नाम को बताने के टास्क में भी अविनाश ने करणवीर को विनर बताया और नॉमिनेट करने में भी विवियन का ही नाम लिया।

3. चाहत के साथ बदतमीजी करना

अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडे के साथ पूरे सीजन में बदतमीजी की और उनके कैरेक्टर पर भी उंगली उठाई। अविनाश ने कई बार कहा कि वो उन्हें शर्टलेस देखना चाहती हैं। इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनके ऊपर सवाल उठे और उन्हें उनके इस बिहेव की वजह से समाज के लिए खतरा बताया।

4. गलत नैरेटिव सेट करना

अविनाश अपने फायदे के लिए कुछ भी करते हैं। उन पर कई बार आरोप लगे हैं कि वो शो में गलत नैरेटिव सेट करते हैं। टिकट टू फिनाले टास्क में उन्होंने साफ कहा कि विवियन फिनाले में जाने लायक नहीं है। ऐसे में उन्होंने जनता तो बताने की कोशिश की कि वो विनर बनना डिजर्व ही नहीं करते, उनके लिए वोट करना ही गलत है।

4. कशिश वाला मुद्दा

अविनाश ने शो में आने के बाद न सिर्फ चाहत पांडेय के कैरेक्टर पर उंगली उठाई, बल्कि वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली कशिश कपूर को भी नहीं छोड़ा। कशिश के बारे में अविनाश ने काफी कुछ गलत कहा और इस वजह से घर में अदालत भी लगी। ये सभी कारण कहीं न कहीं अविनाश को ट्रॉफी से दूर ले गए और टॉप 5 में पहुंचने के बाद भी वो इविक्ट हो गए। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की ट्रॉफी जीतेंगे Karan Veer Mehra! HT के पोल में हुआ प्रीडिक्शन


Topics:

---विज्ञापन---