TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: नॉमिनेट होते ही बौखलाईं सारा खान ने दिखाया ‘तांडव’, विवियन- ईशा पर फेंकी चीजें

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सारा आरफीन खान का हाई बोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। नॉमिनेट होने से बौखलाईं सारा घर का सामान फेंकते हुए दिखीं जिससे फैंस भी हैरान हैं।

Sara Afreen Khan In Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी कुछ इंटरेस्टिंग देखने को मिल रहा है। शो में बीते दिन नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें 4 घरवाले बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं। इस हफ्ते सारा आरफीन खान, आरफीन खान, चाहत पांडे और तजिंदर पाल सिंह बग्गा नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट हैं, जिनमें से किसी एक का सफर इस वीकेंड का वार में खत्म हो जाएगा। इस बीच अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सारा आरफीन खान का आपा खोते हुए दिखाई दे रहा है। वह बुरी तरह से टूट चुकी हैं और चिल्ला-चिल्लाकर रो रही हैं। उनकी यह हालत देखने के बाद लोग भी हैरान रह गए हैं। अब यह प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बुरी तरह से टूटीं सारा खान

बिग बॉस 18 में आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। एक तरफ घर का नया टाइम गॉड चुनने के लिए टास्क दिया गया है, जिसमें सभी घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है। इस दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच में जमकर झगड़े देखने को मिले। वहीं रजत दलाल, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। दूसरी ओर सारा खान को इमोशनली ब्रेक डाउन होते हुए देखा गया। प्रोमो में सारा को बुरी तरह से टूटते हुए देखा गया। यह भी पढ़ें: Rajat Dalal की दबंगई से हिला Bigg Boss का घर, न सलमान से घबराए न रवि का दिखा डर

सारा ने विवियन पर फेंका सामान

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सारा खान नॉमिनेट होने से बुरी तरह से भड़की हुई हैं। वह गुस्से में आकर चिल्लाने लगती हैं। यही नहीं चीजें उठाकर फेंकना तक शुरू कर देती हैं। इस दौरान शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं। वहीं आरफीन उनसे शांत रहने के लिए कहते हैं लेकिन वह गुस्से में कहती हैं कि उन्हें बस घर जाना है। वह बिग बॉस के घर में अब रहना नहीं चाहती हैं। देखते ही देखते सारा का पारा तब चढ़ जाता है जब वो विवियन डीसेना, ईशा सिंह और अन्य को देखती हैं। वह गुस्से में विवियन और ईशा पर सामान उठाकर फेंकना शुरू कर देती हैं।

सारा क्या घर से होंगी बेघर?

जाहिर है कि बिग बॉस 18 को शुरू हुए एक महीना अब हो चुका है लेकिन पहली बार सारा खान को इस तरह से गुस्से में देखकर फैंस भी हैरान हैं। घरवाले सारा को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन उनका गुस्सा हर किसी पर भारी पड़ता है। उनकी हरकतें देखने के बाद फैंस भी जानने के लिए बेकरार हैं कि अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस सारा के इस रवैये पर क्या फैसला लेते हैं। हो सकता है कि बिग बॉस सारा के इस बिहेवियर पर उन्हें कड़ी सजा सुनाएं। या फिर उन्हें घर से बेघर होना पड़े। खैर यह सब आने वाले एपिसोड में पता चल पाएगा। गौरतलब है कि सारा आरफीन खान को पिछले एपिसोड में भी काफी गुस्सा करते हुए देखा गया था। शो में उन्होंने गुस्से में आकर घर की प्रॉपर्टी खराब करने की कोशिश भी करी थी। उन्होंने अविनाश मिश्रा को पोपट कहते हुए यह नाम शीशे पर लिख दिया था। हालांकि उनकी इस हरकत पर बिग बॉस शांत रहे। इसके बाद सारा गुस्से में विवियन डीसेना के बेड पर बैठ गई थीं, और विवियन के बार-बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद वहां से नहीं हटी थीं।


Topics:

---विज्ञापन---