---विज्ञापन---

Shilpa Shirodkar फिनाले से हो सकती हैं बाहर, इन 5 कमियों से होंगी बेघर

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' से शिल्पा शिरोडकर का पत्ता काटना लगभग तय है। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने साफ-साफ कहा है कि शिल्पा एक कमजोर खिलाड़ी हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 12, 2025 15:44
Share :
Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar
Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar File Photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ के ग्रैंड फिनाले में अब बस एक ही हफ्ता बाकी है। 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होगा और इस सीजन का विनर अनाउंस हो जाएगा। अब विनर कौन बनेगा ये तो उसी दिन पता चलेगा, लेकिन कौन विनर नहीं बनेगा ये तो जनता भी अंदाजा लगा रही है। शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को मेकर्स जैसे तैसे बिग बॉस के आखिरी हफ्ते तक घसीट लाए हैं, लेकिन वो टॉप 5 में शामिल नहीं होंगी इस बात का हिंट तो सलमान खान (Salman Khan) ने भी दे दिया। जब सलमान ने करण से सवाल किया कि वो और चुम तो टॉप 5 में जा ही रहे हैं, तो उन्होंने शिल्पा के लिए क्यों नहीं खेला? सलमान ने इस दौरान शिल्पा को सबसे कमजोर खिलाड़ी बताया था। तो चलिए जानते हैं उनके गेम में कौन-सी कमियां हैं, जो उन्हें बेघर करवा सकती हैं।

फिजिकल स्ट्रेंथ में ढीलीं

शिल्पा शिरोडकर कोई भी वो टास्क परफॉर्म नहीं कर पातीं जिसमें बल का प्रयोग करना है। फिजिकल स्ट्रेंथ में शिल्पा बाकी कंटेस्टेंट्स से मात खा जाती हैं। वो अगर सभी टास्क हारती रहीं, तो शो कैसे जीत पाएंगी? अभी तक शिल्पा ने किसी भी टास्क में कोई बड़ा योगदान नहीं दिया है और बाकी कंटेस्टेंट्स उनसे बेहतर परफॉर्म करते हैं।

---विज्ञापन---

रिश्तों में उलझीं

शिल्पा शिरोडकर का गेम उनके 2 रिश्तों के वजूद पर टिका हुआ है। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को 50-50 दिन बांटकर शिल्पा ने अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मार दी है। अभी तक उनका ये दावा था कि उनके लिए दोनों बराबर हैं, लेकिन अब उनका कहना है कि एक वक्त पर वो एक रिश्ता निभा सकती हैं। फिर भी जनता उनसे सहमत नहीं है क्योंकि वो बोलती कुछ हैं और करती कुछ और हैं।

किसी की प्रायोरिटी पर नहीं हैं शिल्पा

शिल्पा ने गेम में कई रिश्ते बनाए हैं और इन्ही रिश्तों की बदौलत वो लाइमलाइट में भी रहती हैं। ये बात अलग है कि घर में एक भी ऐसा कंटेस्टेंट नहीं है जो शिल्पा को अपनी प्रायोरिटी पर रखे। करण की फर्स्ट प्रायोरिटी चुम दरांग हैं और चुम की करण। वहीं, विवियन की लिस्ट में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा टॉप पर हैं।

---विज्ञापन---

कमजोर कंटेस्टेंट

शिल्पा बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह अपना दिमाग भी नहीं दौड़ा पातीं और उन्हें कोई भी टास्क एक बार में समझ नहीं आता। बाकी कंटेस्टेंट्स जहां दूसरों को भी मैनिपुलेट कर लेते हैं, शिल्पा अपनी ही बातों और एक्शन्स में उलझी रहती हैं।

यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra से पहले Bigg Boss के इन 5 कंटेस्टेंट्स ने दिखाया ओवर कॉन्फिडेंस, फिनाले में टूटा दिल

घर की विलेन

शिल्पा को आधे लोग तो घर में विलेन मानते हैं। शुरुआत से ही शिल्पा को कंटेस्टेंट्स फेक मानते हैं। आज भी हर लड़ाई में शिल्पा का फेक बताया जाता है। उनकी इसी कमी को लोग भी पसंद नहीं कर रहे और इस खामी के कारण शिल्पा शिरोडकर जल्द ही बेघर भी हो सकती हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 12, 2025 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें