Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में इस वक्त इमोशंस का सैलाब आया हुआ है। कंटेस्टेंट्स इस घर में अपने आखिरी दिनों को लेकर भावुक चल रहे हैं। साथ ही मेकर्स उन्हें घरवालों के खत देकर और भी इमोशनल कर रहे हैं। आज तो ‘बिग बॉस 18’ के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स को उनकी शुरुआत से अब तक की जर्नी भी दिखाई जाएगी और इस दौरान उन्हें एक बार फिर वो सभी अच्छे, बुरे मोमेंट्स जीने का मौका मिलेगा। वहीं, जब शिल्पा शिरोडकर बेघर हुईं तो वो पल भी रुला देने वाला था।
बेघर होते ही शिल्पा और ईशा का रिश्ता हुआ एक्सपोज
जिस तरह से विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और चुम दरंग (Chum Darang) का रो-रोकर बुरा हाल था, वो देखकर दर्शक भी अपने आंसू बहने से रोक नहीं पाए। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) भी शिल्पा के जाने से दुखी दिखाए दिए, लेकिन अब शिल्पा ने बेघर होते ही इस घर में बनाए रिश्तों पर सच बताया है। इस घर में शिल्पा शिरोडकर ने ईशा सिंह (Eisha Singh) को कई बार अपनी बेटी जैसा बताया है। कुछ मौकों पर तो वो ईशा के लिए स्टैंड लेती हुई भी दिखाई दी हैं। ईशा भी शिल्पा के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हुई दिखाई दी हैं।
ईशा को लेकर शिल्पा ने किया शॉकिंग खुलासा
बावजूद इसके बेघर होते ही शिल्पा ने ईशा पर आग बरसा दी है। अब उन्होंने ईशा को लेकर ऐसे बयान दिए हैं जो उनकी चिढ़ दिखाते हैं। एक तरफ वो शो में ईशा को बेटी कहती हैं और बाहर जाते ही वो ईशा पर आरोप लगा रही हैं। ये तो शिल्पा शिरोडकर का दोगलापन है। आपको बता दें, शिल्पा ने ईशा को लेकर कहा है कि किसी भी झगड़े में ईशा की बॉडी लैंग्वेज बदल जाती है। वो अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), विवियन और रजत दलाल (Rajat Dalal) के लिए बेहद पजेसिव हैं।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal पर मंडराया हार का खतरा! मीडिया ने खुद रिवील की वजह
शिल्पा ने ईशा पर लगाए आरोप
शिल्पा ने कहा ईशा वैसे किसी के साथ नहीं बैठतीं, लेकिन अगर अविनाश उनके साथ बैठता है तो ईशा भी आकर बैठ जाती हैं और उन्हें लेकर चली जाती हैं। इसके अलावा शिल्पा ने ईशा और अविनाश के रिश्ते का सच भी दुनिया के सामने बताया है। शिल्पा ने कहा कि अविनाश ईशा से बेहद अटैच है और वो बाहर जाकर ईशा को काफी मिस करेगा, लेकिन ईशा का नहीं पता। यानी कहीं न कहीं शिल्पा इस रिश्ते में ईशा को फेक बता रही हैं।