Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Rajat Dalal ने गुस्से में निकाला माइक, किस बात पर इंटरव्यू देने से किया मना?

Rajat Dalal Angry on Reporter: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के बाद रजत दलाल रिपोर्टर पर भड़क गए। आखिर क्यों रजत ने माइक निकाल दिया, चलिए आपको बताते हैं।

Rajat Dalal Angry on Reporter
Rajat Dalal Angry on Reporter: बिग बॉस 18 के विजेता के तौर पर रविवार रात करणवीर मेहरा का नाम सामने आया। करणवीर ने रजत दलाल, विवियन डीसेना समेत बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए शो की ट्रॉफी को अपने नाम किया। करणवीर की जीत के बाद जहां एक खेमा काफी खुश है, वहीं विवियन और रजत के फैंस को बड़ा झटका लगा है। रजत दलाल के फैंस का तो ये भी कहना है कि शो का विनर पहले से ही फिक्स किया हुआ था और रजत को ही सबसे ज्यादा वोट्स मिले थे। हालांकि जब यही सवाल रजत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं है। वहीं रजत दलाल को आखिर किस बात पर गुस्सा आ गया कि उन्होंने इंटरव्यू देने के लिए पहने माइक को ही निकाल दिया।

रजत दलाल को क्यों आया गुस्सा?

अब सवाल ये उठता है कि रजत दलाल को आखिर किस बात पर गुस्सा आ गया, जब उन्होंने करणवीर की जीत पर और अपने फैंस के रिएक्शन्स पर आसानी से जवाब दे दिया तो आखिर ऐसा कौन सा सवाल था जिस पर रजत को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने माइक ही निकाल दिया। दरअसल अभी 2 दिन पहले बिग बॉस के घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिस दौरान रजत को सपोर्ट करने आए उनके दोस्त एल्विश यादव ने मीडिया को पेड कह दिया था जिसके बाद मीडिया भी एल्विश यादव पर भड़क गई थी और उन्हें पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बॉयकॉट कर दिया था। इसके बाद एल्विश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर भारी बवाल देखने को मिला था। बस इसी बात का जब रजत दलाल को पता चला कि सामने इंटरव्यू लेने आए रिपोर्टर भी उन्हीं में शामिल थे, उन्होंने बीच इंटरव्यू ही अपना माइक उतार दिया और रिपोर्टर ये कहते रह गए कि वो शामिल नहीं थे लेकिन रजत ने उन्हें कोई इंटरव्यू नहीं दिया।

करणवीर की जीत पर क्या बोले रजत?

करणवीर मेहरा की जीत पर रजत दलाल ने कहा कि उनका मानना है कि ट्रॉफी उनके नसीब में नहीं थी, इसलिए वो नहीं जीत पाए। रजत ने कहा, 'मैं हमेशा मानता हूं कि किसे क्या मिलता है, ये नसीब पर निर्भर करता है। सभी लोग मेहनत करते हैं, लेकिन जीत वही हासिल करता है जिसका भाग्य साथ देता है। सभी ने मेहनत की है, लेकिन हर किसी का मुकाम अलग होता है और मैं अपने नसीब में पूरी तरह विश्वास करता हूं। अगर करणवीर के भाग्य में ट्रॉफी थी तो वो जीत गए।' यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का वो बेटा, जिसने फ्लॉप फिल्मों के बाद छोड़ दिया देश, ब्रिटिश सीरीज से भी नहीं कर पाए कमाल  


Topics:

---विज्ञापन---