Bigg Boss 18 Real Mastermind: बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, शो का विजेता अब 19 जनवरी को मिल जाएगा। अब जब शो खत्म होने में करीब 10 दिन का वक्त ही बचा है, तो घर के रियल मास्टरमाइंड का चेहरा सामने आ रहा है। जी हां, पूरे सीजन शिल्पा शिरोडकर को गेम, रजत दलाल को पल्टू कहा गया लेकिन असली मास्टरमाइंड तो अब बाहर आया है जिसने पूरे सीजन गेम खेला है। आखिर कौन है ये कंटेस्टेंट चलिए आपको बताते हैं।
अविनाश मिश्रा निकले असली मास्टरमाइंड
शो के खत्म होने से 10 दिन पहले अविनाश मिश्रा का असली मास्टरमाइंड वाला चेहरा सभी के सामने आया है। जी हां, अविनाश मिश्रा ही हैं जिन्होंने अब तक सभी कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेला है। हाल ही में विवियन की पत्नी ने भी अविनाश की दोस्ती पर कई सवाल उठाए थे लेकिन इसके बाद भी जिस तरह से अविनाश ने पूरी गेम पलट दी, उसे देखने के बाद ये साफ है कि अविनाश सबसे बड़े प्लेयर है बिग बॉस के घर के अंदर।
#AvinashMishra is actually Mastermind of this season. #BiggBoss18
---विज्ञापन---— Khabri 👂 (@real_khabri_1) January 7, 2025
काम्या पंजाबी को भी दिया जवाब
वीकेंड का वार पर हाल ही में विवियन की दोस्त काम्या पंजाबी ने आकर उनकी गेम पर कई सवाल उठाए थे। विवियन की गेम को लेकर काम्या ने कहा था कि वो लीड नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वो अविनाश की बातों में आकर खुद का बहुत बड़ा नुकसान कर रहे हैं।
इतना ही नहीं काम्या ने तो अविनाश को लेकर ये तक कह दिया था कि वो विवियन के दोस्त नहीं हैं। ईशा सिंह को लेकर भी काम्या ने यही कहा था। अब इसके बाद अविनाश ने पहले तो विवियन को फिर से अपनी बातों में ले लिया और उन्हें अपनी तरफ से सफाई पेश कर दी। इसके बाद उन्होंने काम्या को ही रियल मास्टरमाइंड बनकर जवाब दे दिया।
अविनाश बोले-मैंने अपने लोगों को हमेशा बचाया
अविनाश की मानें तो रजत दलाल ईशा को अपनी प्रियोरिटी कहते हैं इसलिए उन्होंने कभी रजत को नहीं गेम में उड़ाया, वहीं विवियन की शिल्पा के साथ एक बॉन्डिंग है, इसलिए उन्होंने कभी गेम में शिल्पा को भी नहीं उड़ाया। ताकि उनके लोग सेव रहे। अविनाश की इसी बात पर काम्या ने भी अपने एक्स अकाउंट पर उनके लिए एक पोस्ट किया था।
Welldone #AvinashMishra
Jeet jaa.. haq se #MasterMind #BiggBoss18 @ColorsTV— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) January 6, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले हो गया बड़ा ‘खेला’, लाडला नहीं BB King बन गया ये कंटेस्टेंट!