---विज्ञापन---

Rajat Dalal के समीकरण चाहत के सामने फेल, धोखा मिलते ही किया पलटवार

Chahat Pandey-Rajat Dalal Friendship Break: बिग बॉस 18 फिनाले से पहले रजत दलाल और चाहत पांडे की दोस्ती में दरार आ गई है। चाहत ने शिल्पा के सामने रजत को एक्सपोज किया।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 9, 2025 11:31
Share :
bigg boss 18 rajat dalal and chahat pandey friendship break before finale
Chahat Pandey And Rajat Dalal. File Photo

Chahat Pandey-Rajat Dalal Friendship Break: बिग बॉस 18 फिनाले के करीब पहुंचकर और ज्यादा धमाकेदार हो गया है। रजत दलाल के समीकरण वाला पूरा ग्रुप घर से एविक्ट हो गया है। इस हफ्ते रजत खुद भी नॉमिनेट हैं। उनके अलावा चाहत पांडे भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। इस सीजन में रजत अपने समीकरण के लिए काफी चर्चा में रहे हैं लेकिन चाहत पांडे के आगे उनके समीकरण हमेशा फेल होते रहे हैं। इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला है।

जैसे ही चाहत को एहसास हुआ कि रजत दलाल एविक्शन से बचने के लिए चाहत के साथ दिखावे का गेम खेल रहे हैं तो चाहत ने तुरंत ही उनका गेम शिल्पा शिरोडकर के सामने एक्सपोज कर दिया।

---विज्ञापन---

चाहत ने रजत को किया एक्सपोज

बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस क्लिप में चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर के सामने रजत दलाल के समीकरण को एक्सपोज करते हुए दिख रही हैं। चाहत कहती हैं, ‘मैंने रजत से कह दिया है कि मुझे ऐसा इंसान नहीं चाहिए जो मेरे साथ बैठे, हंसे और बातें करे लेकिन 4 लोगों के सामने मुझे नीचा दिखाए।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Rajat या Chahat में से एक का एविक्शन तय! नॉमिनेशन टास्क में बड़ा दांव

---विज्ञापन---

चाहत और रजत की दोस्ती में दरार

चाहत कहती हैं, ‘ढाई महीने से रजत जो मेरे साथ दिखावा कर रहे थे, इसलिए क्योंकि मेरा इस घर में कोई नहीं है। ईशा के फेवर में बोलने वाले लोग हैं, चुम के साथ लोग बोलने वाले हैं लेकिन मेरे साथ कोई बोलने वाला नहीं है। इसलिए वो मेरे साथ ऐसा कर रहा था।’

चाहत ने कहा कि उन्होंने रजत दलाल से कह दिया है कि भीड़ में गीदड़ आते हैं, शेर अकेला आता है और मैं अपने लिए अकेले ही काफी हूं। इसके अलावा चाहत ने रजत को दोगला आदमी भी कहा।

दोनों में से किसी एक का एविक्शन तय

बता दें कि चाहत पांडे से दोस्ती टूटने के बाद रजत दलाल भी दुखी नजर आ रहे हैं। हालांकि यह बात भी सच है कि रजत हमेशा से चाहत को अकेले में चुप कराते हैं। उनका कंधा बनने की कोशिश करते हैं लेकिन घरवालों के सामने वह चाहत का मजाक उड़ाने का मौका नहीं चूकते हैं।

हाल ही में जब करणवीर मेहरा ने घरवालों के सामने चाहत का बॉयफ्रेंड के नाम पर मजाक उड़ाया था, उस वक्त भी रजत दलाल करण के साथ चाहत का मजाक उड़ाते दिखे थे। अब देखना होगा कि इस वीकेंड का वार में चाहत पांडे और रजत दलाल में से कौन बेघर होता है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 09, 2025 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें