---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: नेशनल टीवी पर रिश्तों पर ‘उछला कीचड़’, किसने पिया दोस्ती में जहर?

Bigg Boss 18: बिग बॉस में एक नया टास्क होने वाला है। अब घरवालों पर सरेआम कीचड़ उछाला जाएगा वो भी दोस्ती न निभा पाने के कारण। इस टास्क में क्या होगा चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 1, 2024 18:14
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में समय-समय पर रिश्ते बदलते नजर आते हैं। अब शो में रिश्तों की कसौटी होगी और सबकी दोस्तियों पर सवाल उठाए जाएंगे। नेशनल टीवी पर अब बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स पर कीचड़ उछलने वाला है। दरअसल, अब बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को एक खास टास्क देने वाले हैं जिसमें सबकी दोस्ती की सच्चाई सामने आ जाएगी। अब लेटेस्ट प्रोमो वीडियो जो कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है वो बेहद इंटरेस्टिंग लग रहा है।

किसकी वजह से टूटेगी बिग बॉस की तिकड़ी?

बिग बॉस ने सभी घरवालों को गार्डन एरिया में इकट्ठा किया हुआ है और वो उन्हें कहते हैं इस घर में कई रिश्ते हैं जो काफी मशहूर हैं। अब बिग बॉस एक-एक करके कुछ रिश्ते अनाउंस करेंगे और इसके बाद कुछ और घरवालों को बुलाएंगे और उन्हें ये बताना होगा कौन सबसे पहले फिसलेगा? कौन इस रिश्ते का कीचड़ है? इसके बाद बिग बॉस घर की मशहूर तिकड़ी यानी अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक को बुलाते हैं और करण वीर मेहरा बताते हैं कि इनका रिश्ते टूटने की वजह ईशा बनेंगी।

---विज्ञापन---

विवियन और अविनाश के रिश्ते में कौन है कमजोर कड़ी?

यहां एक बार फिर ईशा और रजत दलाल वाला मुद्दा गर्माने वाला है। ईशा- रजत के जेल जाने पर खुश थीं, इसी बात को लेकर अब उन पर कीचड़ डाला गया है। अगला रिश्ता होगा विवियन डीसेना और अविनाश का जिस पर शिल्पा शिरोडकर अपना जजमेंट देंगी। वो बताएंगी कि कैसे अविनाश इस रिश्ते के टूटने का कारण बन सकते हैं। अविनाश की इन मैच्योरिटी के कारण शिल्पा उन पर बाल्टी भरकर कीचड़ उछलने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: AP Dhillon के घर पर फायरिंग के 2 महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में आया 25 साल का शख्स, बाकी आरोपी फरार

गहरी हुई विवियन और करण की दुश्मनी

लेकिन असली मजा तो तब आएगा जब विवियन मैदान में कदम रखेंगे। करण और शिल्पा के बीच विवियन- करण को रिश्ते का कीचड़ बताकर उन पर गंद फेक देंगे और यहां दो दोस्ती की दुश्मनी शो में नया मसाला डालेगी। करण भी कहां चुप रहेंगे? वो शायरी में पुराने दोस्त को जवाब देंगे, ‘मैं लब-ए शिकवा को सी लेता हूं, चंद घड़ियां जी लेता हूं, एक बार मान लूं किसी को दोस्त, उसके हाथ से जहर भी पी लेता हूं।’ अब विवियन के इस कदम के बाद दोनों की दुश्मनी और भी गहरी होने वाली है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 01, 2024 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें