Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में टॉप 7 कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब करने घर में मीडिया आई है। घरवालों के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया पर छाई हुई है। करणवीर मेहरा, रजत दलाल, ईशा सिंह, विवियन डीसेना समेत सभी घरवालों से मीडिया ने तीखे सवाल पूछे। कुछ कंटेस्टेंट्स की गेम और दोगलेपन पर भी सवाल उठाए गए। सवाल और जवाब के इस सिलसिले में खुद बिग बॉस भी एक्सपोज हो गए हैं। अपने ‘लाडलों’ यानी विवियन, अविनाश और ईशा को बचाने के लिए मेकर्स ने क्या-क्या चाल चली है और कैसे गेम को पलटा है, इसका पर्दाफाश हो गया है।
करणवीर के लिए क्यों नहीं बैठी कोर्ट
शो के दौरान जब कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा के चरित्र पर सवाल उठाया तो घर में कोर्ट बैठ गई लेकिन जब ईशा ने करण का कैरेक्टर खराब करने की कोशिश की तब बिग बॉस ने स्टैंड नहीं लिया। बता दें कि ईशा ने रजत, विवियन और अविनाश से कहा था कि टेडी टास्क में करण उनके साथ चीप होने की कोशिश कर रहे थे।
चुम दरांग का पीरियड वाला मुद्दा
बिग बॉस ने हमेशा उन कंटेस्टेंट्स पर सवाल उठाए हैं, जब घर में किसी ने विक्टिम कार्ड या वीमेन कार्ड खेला। जब ईशा ने चुम दरांग के पीरियड को लेकर कमेंट किया था, उन पर वीमेन कार्ड खेलने का आरोप लगाया था, तब बिग बॉस चुप थे।
करण के लिए एज शेमिंग
करणवीर मेहरा की उम्र का मुद्दा कई बार घर में उठा है। बिग बॉस की लाडली ईशा हों या कशिश उन्होंने करण को एज शेमिंग किया लेकिन बिग बॉस ने कभी करण के लिए स्टैंड नहीं लिया।
#BiggBoss18 Promo
_Kya media ke questions ko face kar paayenge gharwale?_#VivianDsena #KaranveerMehra pic.twitter.com/eKLOKrBxew
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 14, 2025
नैरेटिव सेट करना
घरवालों का कहना है कि करणवीर मेहरा नैरेटिव सेट करते हैं। मीडिया ने ईशा को एक्सपोज करते हुए बताया कि करण से ज्यादा नैरेटिव सेट करने का काम ईशा ने किया है। फैंस भी इससे एग्री करते हैं लेकिन मेकर्स ने कभी ईशा की गेम पर सवाल नहीं उठाया।
विवियन का दोगलापन
लेटेस्ट एपिसोड में विवियन डीसेना को एक्सपोज करते हुए मीडिया ने बताया कि वह करणवीर मेहरा के बारे में काफी कुछ कह चुके हैं। उन्होंने करण को लेडीज मैन तक कहा। इसके बावजूद बिग बॉस ने विवियन पर सवाल नहीं उठाए। उल्टा करण को दोष दिया कि वह विवियन के साथ दोस्ती का दिखावा करते हैं।