Bigg Boss 18 Latest Voting Trend में करणवीर मेहरा टॉप टू में शामिल नहीं हैं। रैंकिंग लिस्ट में उन्हें तीसरे नंबर पर रखा गया है। मीडिया के सवालों का अच्छे से सामना करने वाले करणवीर मेहरा के लिए तीसरे नंबर पर आना काफी तगड़ा झटका है। वहीं, पत्रकारों के सवालों पर सबसे ज्यादा ट्रोल हुए विवियन और रजत दलाल पहले दो स्थानों पर काबिज हैं। दोनों को लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में सबसे ज्यादा वोट मिले। चौथे नंबर पर अविनाश और चुम दरांग पांचवे नंबर पर हैं। वहीं, Eisha Singh और शिल्पा को सबसे कम वोट मिले।
रैंकिंग में तीसरे स्थान पर करण
भले ही करण लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से सेफ कंटेस्टेंट की लिस्ट में हैं, लेकिन आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है। बता दें कि करण के अलावा टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में रजत, विवियन, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा का नाम हैं। हालांकि ईशा सिंह और शिल्पा बॉटम टू में शामिल हैं। अब देखना है कि क्या आखिर में शो में कुछ बड़ा बदलाव होगा या नहीं?
Breaking #BiggBoss18 !!!
CLOSING VOTING TRENDS
---विज्ञापन---🥇#VivianDSena✅
🥈#RajatDalal✅
🥉#KaranveerMehra ✅
⭐️#AvinashMishra✅
⭐️#ChumDarang✅
⭐️#EishaSingh❌
⭐️#ShilpaShirodkar❌Note : As per Google & YouTube also @VivianDsena01 & Rajat are top 2 & Eisha & Shilpa are at bottom…
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) January 14, 2025
Exclusive and Confirmed!!
The latest voting results show a narrow difference between Rajat and Vivian, with only a 2% margin separating them.
Meanwhile, Karan Veer Mehra trails far behind.#VivianDsena#BiggBoss18
— Syed Hamza 👑 (@TheSavageHamza) January 14, 2025
19 जनवरी को फिनाले
19 जनवरी 2025 को रात 9:30 बजे से बिग बॉस 18 का फिनाले शुरू हो जाएगा। अब देखना ये है कि इस बार शो की ट्रॉफी किसकी किस्मत में आती है। फिलहाल घर में अभी सात कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जिसमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह शामिल हैं।
हाल ही में घर में मीडिया ने घरवालों से तीखे सवाल जवाब किए थे, जिसका असर वोटिंग पर देखने को मिल सकता है। हालांकि इस समय बिग बॉस 18 के टॉप 5 में कौन-कौन शामिल होंगे, इसको लेकर भी इंटरनेट पर तगड़ी बहस छिड़ गई है। इसके अलावा हाल ही में मेकर्स ने प्रोमो के जरिए ट्रॉफी की पहली झलक भी फैंस के साथ शेयर की है।
यह भी पढ़ें –Bigg Boss 18 Closing Voting Trend में टॉप 3 कौन? लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में देखें कौन होगा बेघर?