TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Karanveer ने अब Shilpa पर उठाए 5 सवाल, नॉमिनेशन टास्क के बाद रोती दिखीं ‘मां’

Karanveer Mehra Questions Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में करणवीर ने अब शिल्पा से कुछ सवाल किए हैं जिसके बाद वो फूट-फूट कर रोते हुए नजर आई हैं।

Karanveer Mehra Questions Shilpa Shirodkar
Karanveer Mehra Questions Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पहले दिन से ही काफी मजबूत दिखी है, हालांकि शिल्पा विवियन और करणवीर के साथ अपनी दोस्ती और उसे लेकर उठे सवालों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अब शिल्पा की दोस्ती पर करणवीर ने कुछ सवाल उठाए हैं, जिसके बाद वो फूट-फूट कर रोते हुए नजर आईं। ऐसा लग रहा है जैसे अब फिनाले आते-आते दोनों की दोस्ती में दरार आ रही हैं।

करणवीर-शिल्पा की दोस्ती में दरार!

हाल ही में शिल्पा और विवियन की टूट गई दोस्ती को लेकर सुर्खियां बन रही थीं। शिल्पा कुछ दिन से विवियन से बात भी करना चाह रही थीं। उन्होंने 50 दिन विवियन के और 50 दिन करणवीर के कहकर विवियन को काफी हर्ट कर दिया था। बस इसी वजह से शिल्पा विवियन से माफी मांगना चाह रही थीं। लेकिन इससे पहले कि ये हो पाता, करणवीर ने ही शिल्पा शिरोडकर के साथ अपनी दोस्ती को लेकर सवाल उठा दिए।

शिल्पा की दोस्ती पर करण ने उठाए सवाल

अब मेकर्स की तरफ से जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि करणवीर शिल्पा से पूछते हैं कि आप क्या सोचकर विवियन से माफी मांगना चाहती हो। उन्होंने कहा कि पूरा घर मुझसे कह रहा था कि शिल्पा आपके साथ सही नहीं कर रही लेकिन मैंने फिर भी कहा कि मैं दोस्ती में इन्वेस्ट करना चाहता हूं। लेकिन इसके बाद भी अगर आप 50 दिन करणवीर के कहने पर विवियन से माफी मांगने जाओगे तो मुझे ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए। करणवीर ने कहा कि मुझे ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए जिसमें किसी भी तरह की क्लैरिटी नहीं है।

करणवीर की बातें सुनकर रोने लगीं शिल्पा 

इसके बाद प्रोमो में देखा गया कि करणवीर मेहरा की बातें सुनकर शिल्पा शिरोडकर जोर-जोर से रोते हुए नजर आ रही हैं। शिल्पा पहले दिन से ही विवियन और करणवीर मेहरा के बीच पिस रही थीं। विवियन के साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी और करणवीर के साथ भी वो दोस्ती निभाना चाहती थीं लेकिन करणवीर और विवियन में आपस में बिल्कुल भी नहीं बनी। इस वजह से कई बार शिल्पा को दोनों में से किसी एक का चुनाव करना पड़ा। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Kashish Kapoor ने 5 लोगों की लगाई वाट, किसी को गंदा तो किसी को कहा सांप


Topics:

---विज्ञापन---