TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Karanveer Mehra की मास्टर चाल एक्सपोज! अगर ये काम न करते तो श्रुतिका न बन पाती Time God

Karanveer Mehra Exposed: बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा के बाद नए टाइम गॉड के लिए टास्क हुआ जिसमें करणवीर की चाल की वजह से श्रुतिका अर्जुन नई टाइम गॉड बन गईं आइए जानते हैं कि करण ने ऐसा क्या किया।

करणवीर मेहरा
Karanveer Mehra Exposed: टाइम गॉड (Time God) के कंटेडर टास्क में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने जो मास्टर चाल चली वो एक्सपोज हो गई है। न तो करणवीर सारा की पेंटिंग पर रंग फेंकते और उसे बर्बाद करते और न ही घर में गरमा-गरमी का माहौल होता। करण की वजह से ही कारा का काम बिगड़ा और रजत को गुस्सा आया जिस वजह से पूरा घर जंग का मैदान बन गया। अब ये तो आपको पता ही है कि बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा का टाइम गॉड का पीरियड खत्म हो गया है। वहीं घर को नया टाइम गॉड मिल गया है वो भी करणवीर की मेहरबानी से।

टाइम गॉड के लिए हुआ टास्क

अविनाश मिश्रा का टाइम गॉड पीरियड खत्म हो गया है। अब घर में नए टाइम गॉड के लिए टास्क हुआ जिसमें घर में पेंटिंग बनाने का काम दिया गया। इसमें उस ग्रुप के सदस्य को टाइम गॉड बनाया जाता जिसकी पेंटिंग संचालक अविनाश को पसंद आती। इस टास्क को बनाने के लिए घर में दो ग्रुप बने थे। एक टीम में ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन और दिग्विजय। दूसरी टीम में रजत दलाल, सारा अरफीन, इडिन खान, कशिश कपूर और चाहत पांडेय। वहीं कार्य के संचालक का जिम्मा अविनाश मिश्रा को दिया गया। यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 का कंबल कांड क्या? जिसका Gaurav Kapoor ने किया जिक्र तो शरमाईं Chum

पेंटिंग टास्क में करणवीर मेहरा ने बदले समीकरण

दोनों टीम आगे बढ़ने के लिए पूरा जान से खेल रही थीं। सारा अरफीन ने पेंटिंग बनाना शुरू किया और अपनी कलाकारी दिखाते हुए  शानदार खाका भी तैयार कर लिया। लेकिन फिर आया खेल में ट्विस्ट और करण ने सारा की सारी पेंटिंग खराब कर दी और उसपर कलर फेंक दिया। यहीं से शुरू हुआ कोल्ड वॉर और सभी ने एक दूसरे की पेंटिंग बर्बाद कर दी।

करणवीर ने बताया क्यों की पेंटिंग बर्बाद

करणवीर ने साफ कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करते तो दूसरी टीम जीत जाती और उन्हीं की टीम से कोई टाइम गॉड बन जाता। ऐसे में साफ है कि एक बार फिर से घर में बायस्डनेस दिखाई दी और गेम में लिया नया मोड़। बिग बॉस ने घरवालों के बर्ताव की वजह से  टास्क को रद्द कर दिया और अविनाश ने ईशा सिंह की वाली टीम की पेंटिंग को पसंद किया और वो टीम अगला टाइम गॉड बनने की दावेदार बन गई। अब घर में नए टाइम गॉड के नाम का ऐलान होने वाला है जो सिर्फ और सिर्फ करणवीर मेहरा की चाल से ही बनने वाली है जो है श्रुतिका अर्जुन। यह भी पढ़ें:  Jiya Shankar-Abhishek Malhan का किसिंग वीडियो फेक, जानें वायरल वीडियो का सच


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.