---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में बवाल, बदले पर उतरे विवियन, अविनाश-बग्गा, दिग्विजय को चैलेंज

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के घर में तो प्यार कम और लड़ाई ज्यादा देखने को मिल रही है, आने वाले एपिसोड में तो आप देखेंगे की नए टाइम गॉड और कलर्स के लाडले के बीच ही घमासान मच गया है। आइए आप भी देख लीजिए की आने वाले एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 22, 2024 07:58
Share :
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) देखने में अब ज्यादा मजा आ रहा है। अब सारे घरवाले खुलकर खेल रहे हैं और एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में अपना असली रंग भी दिखा रहे हैं। घर में बड़े बदलाव भी हो रहे हैं। पहले तो 3 ग्लैमरस और बोल्ड वाइल्ड कार्ड एंट्री ने घर का माहौल बदल दिया अब नए टाइम गॉड बने कंटेस्टेंट और घर के लाडले विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के बीच घमासान मच गया है। नए प्रोमो में ये सब दिखाया गया है जो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा। ऐसे में ये तो कंफर्म है कि आज का एपिसोड मजेदार होने वाला है। आइए देखते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि एक बार फिर बिग बॉस का घर जंग का मैदान बन गया है।

कौन बना है नया टाइम गॉड

सबसे पहले तो ये जान लें कि आखिर कौन है घर का नया टाइम गॉड जिसके आते ही घर का माहौल अचानक से गरम हो गया है। वो और कोई नहीं बल्कि वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय सिंह राठी ( Digvijay Singh Rathi) हैं। अब आप इस बात से अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि अब उनके हाथ में पावर आने से घर में कौन खुश होगा और किसे मिर्ची लगी होगी। विवियन ने तो साफ तौर पर कह दिया है कि मेरी ड्यूटी का नाम है मेरी मर्जी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 को स‍िनेमाघर में आने से पहले तगड़ा झटका, क्या Allu Arjun की फिल्म नहीं होगी रिलीज?

विवियन और दिग्विजय के बीच मचा घमासान

दिग्विजय के नए टाइम गॉड बनने पर विवियन डीसेना का तो माथा ही ठनक गया है। उन्होंने साफ कह दिया कि वो घर का कोई काम नहीं करेंगे। इस पर टाइम गॉड ने भी एक्शन लेते हुए कह दिया की जो काम नहीं करेगा उसे खाना भी नहीं मिलेगा। इतना कहना था कि कलर्स के लाडले का तो गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने अपना असली रंग दिखाते हुए राठी से कहा कि जब तक टाइम गॉड रहेगा मैं कोई काम नहीं करुंगा। किचन में दिग्विजय और विवियन के बीच भिड़ंत हो गई और टाइम गॉड ने विवियन के हाथ से दही का पैकेट लेने की कोशिश की तो वो भी फट गई।

---विज्ञापन---

रवि किशन ने बग्गा की लगाई क्लास

आज शुक्रवार है तो घर में रवि किशन के आने की बारी है। ऐसे में प्रोमो में दिखाया गया है कि रवि बग्गा से बोलते हैं कि आप जबरदस्ती ग्रुप का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं बीच में करणवीर कूद पड़ते हैं और बग्गा से बोलते हैं कि बग्गा जी कोने-कोने की बाते करते हैं लेकिन कोने में आकर खुद ही वोट मांगते हैं। करण बग्गा को तंज कसते हुए कहते हैं कि चाय पिलाकर वोट मांगना यहां नहीं चलेगा ये आप बाहर जाकर ही करना। वहीं बिग बॉस ने दिग्विजय राठी को भी कशिश को सेफ करने की स्पेशल पावर दी। अब देखना होगा कि वो अपना बदला लेता है या उसे बचाता है।

यह भी पढ़ें:Box Office Collection Report:  ‘रूह बाबा’ का कहर बरकरार, जानें अन्य फिल्मों का कैसा है हाल

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 22, 2024 06:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें