TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘3 बार मुझसे टकराया, टच किया…’ बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट के साथ मंदिर के बाहर हुई छेड़छाड़; वीडियो वायरल

'बिग बॉस 18' फेम एक्ट्रेस के साथ मंदिर के बाहर छेड़छाड़ हुई. इसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. चलिए जानते हैं बिग बाॅस फेम एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट के साथ मंदिर के बाहर हुई छेड़छड़

'बिग बॉस 18' फेम एडिन रोज के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर आपबीती बताई है. एडिन ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है इसमें एक शख्स उनके साथ बदतमीजी करते दिखाई दे रहा है. एडिन वीडियो में बोलती दिखाई दे रही हैं कि मैंने सूट पहना था, फिर भी मेरे साथ शख्स ने मंदिर के बाहर बदतमीजी की है. सोशल मीडिया पर एडिन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एडिन बदतमीजी करने वाले शख्स पर गुस्सा भी करती नजर आ रही हैं. चलिए पूरा मामला डिटेल में जानते हैं.

शख्स ने की बदतमीजी

दरअसल एडिन दिल्ली गई थी जहां उन्हें छेड़खानी का शिकार होना पड़ा. एडिन अपने वीडियो में बदतमीजी करने वाले शख्स को भी दिखा रही हैं. एडिन वीडियो में बोल रही हैं, 'ये दिल्ली की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है. मैं मंदिर के सामने खड़ी थी वो भी पूरी तरह से ढकी हुई. ये शख्स मुझसे 3 बार टकराया और मुझे टच भी किया. साथ ही मुझे देखकर लव सॉन्ग गा रहा था.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कपड़े पहनकर बात कर…’, Bigg Boss 19 में मालती ने नेहल पर किया भद्दा कमेंट, घरवालों ने लगाई वाट

---विज्ञापन---

वीडियो में क्या बोलीं एडिन?

एडिन ने आगे कहा, 'उसने मुझे नहीं पहचाना. वहां कुछ फैन मौजूद थे जो मेरे साथ सेल्फी ले रहे थे और इस शख्स की वीडियो भी बना रहे थे. उन्होंने सब रिकॉर्ड किया. मैं बहुत गुस्से में थी, मन कर रहा था इस शख्स को मुक्का मार दूं. लेकिन मैंने खुद को संभाला और सभ्यता का ख्याल किया.' इसके बाद एडिन वीडियो में मंदिर के बाहर खड़े एक शख्स से मदद भी मांगती नजर आती हैं और छेड़छाड़ के बारे में भी बताती नजर आईं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में इस हफ्ते 4 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, कैप्टन नेहल ने बेस्ट फ्रेंड को किया सेफ

कैमरामैन ने शख्स को सिखाया सबक

इसके बाद एडिन का कैमरा मैन बीच में आता है और वो शख्स को 3-4 जोरदार थप्पड़ जड़ता है. इस पर शख्स बोलता है कि मारो मुझे मैंने गलती की है. अब सोशल मीडिया पर एडिन रोज का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग एडिन को सपोर्ट कर रहे हैं. साथ ही महिलाओं की सेफ्टी भी पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. 


Topics:

---विज्ञापन---