TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के इन 5 कंटेस्टेंट्स ने गेम के लिए बदला अपना किरदार, शो में दिखी फेकनेस की दुकान

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में 5 कंटेस्टेंट्स हैं जो फेकनेस के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ये घर के अंदर कुछ और बाहर कुछ और हैं।

Bigg Boss 18 Contestants file photo
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं जिन्होंने फेकनेस का चोला पहना हुआ है। ये रियल लाइफ में कुछ और हैं इस शो में कुछ और ही बने हुए हैं। ये भी कहा जा सकता है कि इन सभी कंटेस्टेंट्स ने शो के लिए अपनी जो इमेज बनाई है वो पूरी तरह से फर्जी है। ये पांचों कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में अपना किरदार बदलकर रह रहे हैं। तो चलिए जानते हैं ये कौन-कौन हैं? और इनकी असलियत क्या है?

Chahat Pandey

चाहत पांडे बिग बॉस के घर में एक बेचारी और संस्कारी लड़की बनने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने अभी तक इस शो में सलवार कमीज के अलावा कुछ भी नहीं पहना है जबकि रियल लाइफ में चाहत शार्ट ड्रेसेस पहनती हैं और काफी मॉडर्न हैं। वो इस शो में गांव की लड़की की इमेज दर्शकों के सामने बनाने में जुटी हुई हैं। इसके अलावा उनका एक बॉयफ्रेंड भी है और वो ये बात शो में मानने के लिए तैयार नहीं हैं। वो दिखने के लिए कभी कैमरे के सामने झूठे आंसू बहाती हैं तो कभी खूब ड्रामा करती हैं।

Karan Veer Mehra

करण वीर मेहरा बिग बॉस के घर में चुम दरांग (Chum Darang) को दिल दे बैठे हैं। अब ये उनके गेम का हिस्सा है या उन्हें सच में तीसरी बार प्यार हो गया है? ये तो बस करण ही बता सकते हैं। लेकिन विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के साथ उनकी दोस्ती और दुश्मनी का जो एंगल है वो एक दम फेक है। करण कई सालों से विवियन को जानते हैं और विवियन इस बात का दावा कर चुके हैं कि वो अक्सर एक-दूसरे को फोन करते हैं। करण ने पहले इस बात से इंकार किया था कि विवियन ने कभी ज्यादा उन्हें फोन नहीं किया, लेकिन बाद में कई मौकों पर उनके मुंह से सच निकल ही आया।

Eisha Singh

ईशा सिंह इस शो में बने रहने के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। कभी वो दोस्तों की बलि चढ़ा देती हैं तो कभी प्यार का झूठा नाटक करती हैं। ईशा और शालीन भनोट के बीच क्या चल रहा है? अभी तक उनका रिलेशनशिप स्टेटस क्लियर नहीं हुआ है, दूसरी तरफ अब ईशा और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का रोमांस हर दिन बढ़ता जा रहा है। एक तरफ वो अविनाश को दोस्त बोलती हैं और दूसरी तरफ उनके साथ रोमांस करती हैं। ऐसे में उनका मूव फेक लग रहा है।

Shilpa Shirodkar

शिल्पा शिरोडकर भी इस शो में गेम खेलने के लिए अपना किरदार पल-पल बदल रही हैं। वो कभी विवियन की तरफ झुकाव दिखाती हैं तो कभी करण वीर मेहरा के लिए विवियन से पल्ला झाड़ लेती हैं। उनके रिश्ते पर अक्सर घरवाले और बाहरवाले सवाल उठाते हैं। अब ये सब कुछ वो गेम के लिए कर रही हैं, ये तो सभी को समझ आ रहा है। यह भी पढ़ें: Sunny Deol की एक्ट्रेस के घर चोरी का पर्दाफाश, गिरफ्तार आरोपी ने किया बड़ा खुलासा

Rajat Dalal

रजत दलाल की बाहर जो इमेज है, वो घर में दिख रही पर्सनालिटी से बिल्कुल उलटी है। रजत बाहर खतरनाक कारनामों के लिए जाने जाते हैं, जबकि घर के अंदर वो पूकी हरकतों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। वो कभी किसी के आंसू पोंछते हैं तो कभी किसी के साथ बच्चों की तरह हंसी-मजाक करते हुए दिखाई देते हैं। रजत शायद शो में इमेज सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---