Eisha Singh Exposed Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने वालीं ईशा सिंह को मीडिया के सवालों ने एक्सपोज कर दिया है। शो में उनके योगदान पर कई बार सवाल उठे हैं। अब ईशा का सबसे बड़ा झूठ एक्सपोज हो गया है। फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस दौरान घरवालों से कई तीखे सवाल पूछे गए। करणवीर मेहरा को झूठा और नैरेटिव सेट करने वाला कहने वालीं ईशा का असली चेहरा सामने आ गया है, जब उन्होंने करण की इमेज को अपने दोस्तों के सामने खराब करने की कोशिश की थी। यही नहीं उन्होंने करण की बात को तोड़-मरोड़कर रजत दलाल के सामने रखा था।
फिनाले से पहले ईशा हुईं एक्सपोज
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा सिंह को एक्सपोज करते हुए मीडिया ने पूछा, ‘टैडी टास्क में आपने कहा था कि करण आपके साथ चीप हरकतें करते हैं। टास्क के दौरान आप उन्हें बुला रही थीं। जब करण ने आपसे कहा कि अगर मैं वहां आया तो आप मुझे चीप कहेंगी। इस बात को आपने रजत दलाल के सामने गलत तरह से रखा। आपने कहा कि करण आपको बोल रहे थे कि अगर वो आपके पास आए तो चीप हो जाएंगे।’
QUEEN BEHAVIOUR, MA’AM! 🔥
Took the 14th Week for Eisha Singh to be shown the mirror!
---विज्ञापन---This journalist deserves every single praise that may come her way for doing us all a favor. 🙌🏻 JUSTICE AT LAST! #KaranveerMehra • #BiggBoss18 pic.twitter.com/9OS8NNo2h8
— adeeba. (@TripsIsLove) January 13, 2025
यह भी पढ़ें: क्या Bigg Boss 18 से बेघर हुईं Chum? बाहर आते ही करणवीर पर फोड़ा बम!
ईशा ने फिर पलटी बात
मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए ईशा कहती हैं कि उन्होंने वही कहा था जो करण ने उनसे बोला लेकिन उनके शब्द इधर-उधर हो गए होंगे। इस पर मीडिया ने उनसे कहा कि आपने टोटली करण की बात को गलत तरीके से पेश किया था। इस मैटर पर भी बिग बॉस के घर में अदालत बैठ सकती है।
करणवीर ने क्या कहा था?
आपको बता दें कि यह घटना उस वक्त की है, जब बिग बॉस ने घरवालों को टैडी टास्क दिया था। उस वक्त ईशा ने करण को इशारा करते हुए कहा था कि वह उनके पास आकर बैठ सकते हैं। जब करण ने आने से मना किया और कहा कि अगर वह आए तो उन पर चीप होने का आरोप लगेगा। तब ईशा ने रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना से कहा था कि करण उनके साथ चीप होने की कोशिश कर रहे हैं। यहां देखें पूरा वीडियो…
That’s how Evil #EishaSingh tried to malign & tarnish image of #KaranVeerMehra by twisting words.
I wish to slap her until & unless she gets fainted. 😡#BiggBoss18 pic.twitter.com/xxJZGZ5cOH
— Khabri 👂 (@real_khabri_1) November 29, 2024