---विज्ञापन---

डबल इविक्शन पर Bigg Boss की मोहर, बताया किसके हाथ में होगी पावर?

Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस 18 के घर में तो अब हर दिन डबल मजा आ रहा है। वहीं इस बार इविक्शन भी डबल होने वाला है जिसपर बिग बॉस की मोहर लग गई है। साथ ही टाइम गॉड के हाथ में स्पेशल पावर भी आई।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 26, 2024 07:36
Share :
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Double Eviction: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का शो लगातार मजेदार होता जा रहा है। सलमान खान के इस शो में बीते दिन तो बहुत ही मजा आया। बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क रखा जो काफी इंट्रेस्टिंग था। दरअसल घरवालों को एक टास्क दिया गया जिसमें दो कंटेस्टेंट को तय करना था की कौन नॉमिनेट होना चाहता है और कौन अपने साथी को सेफ करना चाहता है। इस टास्क को देखने में काफी मजा आया। ऐसे में अब डबल इविक्शन (Bigg Boss 18 Double Eviction) पर भी मोहर लग गई है। साथ ही बिग बॉस ने घर के एक इंसान के हाथ एक खास पावर भी दी। आइए जान लेते हैं कि वो कौन है जिसे मिली खास पावर? लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं कि कौन-कौन हुए नॉमिनेट।

ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

बिग बॉस के घर में कौन से वो कंटेस्टेंट हैं जो नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम जानना सबसे पहले बहुत जरूरी है। आइए जान लेते हैं उनके नाम।

---विज्ञापन---

1. अविनाश मिश्रा
2. तजिंदर बग्गा
3. सारा अरफीन खान
4. करण वीर मेहरा
5. कशिश कपूर
6. विवियन डीसेना
7. श्रुतिका अर्जुन

यह भी पढ़ें: Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट के पिता का निधन, Aashika Bhatia के सिर से उठा साया

इन तीन में से एक होगा बाहर

सबसे पहले तो उन लोगों के बारे में जान लेते हैं जिन्हें बिग बॉस ने सबसे पहले घर से बेघर होने की वार्निंग दे दी है। वो हैं, घर की तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री इडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा। बिग बॉस ने साफ तौर पर तीनों को यादों के कमरे में बुलाकर कह दिया कि अगर आपने इस हफ्ते घरवालों के साथ अपने रिश्ते नहीं बनाए तो आप में से कोई एक घर से बेघर हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि जिसे सबसे कम वोट मिलेंगे वो घर से आउट हो जाएगा।

बिग बॉस की डबल इविक्शन पर लगी मुहर

टास्क के बाद जो 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम तो आपने देख ही लिए हैं। अब बिग बॉस ने भी डबल इविक्शन पर मोहर लगा दी है। पहले वो बाहर होंगे जो वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं, उनमें से जिसके भी सबसे कम वोट होंगे वो होगा बेघर। इसमें सबसे बड़ा हाथ घरवालों का होगा क्योंकि उन्हीं के वोटों के आधार पर वो घर से बाहर होंगी। दूसरा इविक्शन होगा नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से एक का बाहर जाना। बिग बॉस ने भी साफ बोल दिया कि इस बार दो इविक्शन होने वाले हैं।

दिग्विजय को मिली खास पावर

वहीं बिग बॉस ने टाइम गॉड यानी दिग्विजय को खास पावर दे घर के दो कंटेस्टेंट को सेफ करने के लिए कहा। इस पावर का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने चाहत पांडेय और रजत दलाल को सेफ किया। दोनों को बचाने के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि रजत को इसलिए बचाया क्योंकि टाइम गॉड बनाने में सबसे बड़ा हाथ उसी का है। चाहत को सपोर्ट करने के पीछे उन्होंने कहा कि वो पहले दिन से ही उन्हें बताती हैं कि क्या सही है और क्या गलत।

यह भी पढ़ें: Mahira Sharma कौन? जिनके लिए धड़का Mohammed Siraj का दिल!

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 26, 2024 06:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें