TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

वाइल्डकार्ड ने आते ही किसे किया टारगेट? Bigg Boss 18 में आते ही सबकी नाक में दम करेंगे दोनों कंटेस्टेंट्स?

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में दो धमाकेदार एंट्री हो चुकी हैं और दिग्विजय राठी ने तो विवियन डीसेना को निशाना भी बना लिया है। अब ये दोनों घर में कौन-सा तूफान लाएंगे देखते हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में बीती रात पहले दो वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री हो चुकी है। 'स्प्लिट्सविला' फेम दिग्विजय राठी (Digvijay Singh Rathee) और कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ने तो घर में कदम रखने से पहले ही लड़ना भी शुरू कर दिया है। सलमान खान (Salman Khan) के सामने ही स्टेज पर इन दोनों के झगड़े शुरू हो गए थे। लेकिन अब घर में इनकी एंट्री की बारी आ गई है और दिग्विजय और कशिश के बिग बॉस के घर में घुसते ही बवाल हो सकता है।

दिग्विजय के निशाने पर हैं विवियन

दरअसल, ऐसा लग रहा है जैसे ये दोनों कंटेस्टेंट्स बाकी घरवालों की परेशानी बढ़ा सकते हैं और घर में बगावत कर सकते हैं। दरअसल, इनकी एंट्री से पहले घर वालों को इनके जो वीडियो दिखाए हैं वो काफी डरा देने वाले हैं। ये दोनों आने से पहले ही सबको धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिग्विजय राठी तो ऐसा लग रहा है जैसे आए ही विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को टारगेट करने के लिए हैं। घर में घुसने से पहले ही उन्होंने साफ कह दिया है कि बाकी लोग बनते रहेंगे बिग बॉस के लाडले, मैं तो यहां जनता का लाडला बनने आया हूं।'

वाइल्ड कार्ड्स ने घरवालों को आने से पहले ही दी वार्निंग

इतना ही नहीं दिग्विजय राठी ने बेहद बेबाकी से ये तक कह दिया कि उन्हें इस सीजन में कोई भी पसंद नहीं आ रहा है। सभी लोग एक्टिंग फील्ड से आए हैं तो वो अपनी इमेज को प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। दिग्विजय इनमें से किसी को भी अपना कॉम्पिटिशन नहीं मानते हैं। वहीं, कशिश कपूर ने तो सभी को सीधे-सीधे बोल दिया है कि वो यहां किसी की बकवास सुनने नहीं आई हैं। वो यहां किसी की मां बनके नहीं आई हैं कि उन्हें 10 मौके देंगी। यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan की मम्मी क्यों हुई परेशान? Bhool Bhulaiyaa 3 की कामयाबी से अधूरी रह गई ख्वाहिश

क्या बिग बॉस के घर में होगी बगावत?

दिग्विजय और कशिश ने दावा किया है कि इन दोनों के मन में जो होगा वो डायरेक्ट इनके मुंह पर बोलेंगे। दिग्विजय विद्रोही हैं और वो अपना ये बर्ताव इस शो में भी दिखा सकते हैं। अगर किसी ने उन्हें तंग किया तो वो बोल देंगे- 'नहीं करना तो नहीं करना, जो उखाड़ना है उखाड़ लो।' कशिश का भी कुछ ऐसा ही कहना है कि अगर कोई तमीज से रहेगा तो तमीज पाएगा। अगर उनके सामने हेकड़ी या शानपत्ती की तो वो दिखा देंगी कि लोग कहां हैं और वो कहां हैं।


Topics: