---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: दुश्मन करणवीर के साथ क्यों अविनाश? विवियन-ईशा के सामने किया रिवील

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में बहुत ही तगड़ा गेम चल रहा है, जिसमें अब सभी विनर की रेस में आगे निकलने के लिए दिल से नहीं बल्कि दिमाग से खेल रहे हैं। अविनाश का नाम भी इसी लिस्ट में है जो एक मकसद के लिए अपने दुश्मन करणवीर मेहरा के साथ है, जिसका खुलासा उसने खुद ईशा और विवियन के सामने किया है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 23, 2024 13:16
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में मिड इविक्शन में दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) घर से बेघर हो गए और वीकेंड का वार में इडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा भी इविक्ट हो गए हैं। घर में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिसमें अब सभी रेस में आगे निकलने के लिए अपना असली रंग दिखा रहे हैं। घर में कोई इश्क के रंग में रंग रहा है तो कोई दोस्ती की आड़ में दुश्मनी निकाल रहा है। अविनाश मिश्रा ने भी करणवीर मेहरा के साथ कुछ ऐसा किया जिसकी पोल उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड ईशा सिंह और विवियन डीसेना के सामने खोली। आइए जान लेते हैं कि क्या है पूरा मामला…

इविक्शन से दुखी हुई कशिश

वीकेंड का वार में बीते दिन इडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा घर से इविक्ट हो गए हैं। उनके जाने का सबसे ज्यादा दुख अगर किसी को हुआ तो वो हैं सारा और कशिश कपूर। सारा यामिनी के लिए रो रही थीं, तो कशिश इडिन के लिए। उन्होंने कहा भी इतने दिनों के बाद एक इडिन ही तो थी जो मुझे घर में सबसे अच्छी लगी थीं। इस बात पर अविनाश और करणवीर कहते हैं कि अरे ठीक है एक न एक ने तो अब जाना ही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट? बॉटम 2 में ये मजबूत कंटेस्टेंट, किसका होगा सफर खत्म

अविनाश क्यों है दुश्मन करणवीर के साथ

इडिन और यामिनी के इविक्शन के बाद अविनाश कहता है कि अभी 11 रह गए हैं, मैं निकालुंगा सबको। इस पर करणवीर मेहरा कहता है कि मैं किसी को नहीं निकालुंगा, मैं तो बस जीतुंगा। ईशा भी बीच में आते हुए कहती हैं कि यही तो प्रोसेस है। करणवीर ओवर कॉन्फिडेंस होते हुए कहते हैं मेरी जगह आकर देख मुझे किसी की जरूरत है नहीं है। आओ सारे आओ एंड तक आओ और ट्रॉफी तो मैं ही लेकर जाऊंगा।

---विज्ञापन---

अविनाश ने विवियन के आगे खोली पोल

करणवीर के बाद अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह आपस में बात करते हैं। विवियन अविनाश से कहता है कि मुझे लगता है कि मेहरा तुम्हारे आगे बैटल खोल रहा है, उसे खोलने मत देना अविनाश ने कहा कि अभी वो अपने दिमाग से खेल रहा है और ये मुझे पकड़ना जरूरी है इसलिए मैं उससे प्यार से बोलता हूं और उसके साथ रहता हूं।

यह भी पढ़ें: Time God श्रुतिका ने किया खेला, पावर मिलते ही घर के लाडलों से लिया बदला

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 23, 2024 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें