---विज्ञापन---

पत्नी को दी गाली, मिट्टी में मिली साख, Bigg Boss 17 के घर से Vicky Jain ने कमाए कितने लाख?

Bigg Boss 17 Vicky Jain Fees Amount: विक्की जैन की बिग बॉस की फीस को लेकर एक शॉकिंग खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस शो में बने रहकर लाखों रुपए अपने अकाउंट में डाल लिए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 9, 2024 20:55
Share :
Bigg Boss 17 Vicky Jain Fees Amount
विक्की जैन की बिग बॉस की फीस हुई रिवील

Bigg Boss 17 Vicky Jain Fees Amount: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की अंतिम घड़ी पास आ चुकी है। 28 तारीख को शो का फिनाले है और उस दिन का फैंस इंतज़ार कर रहे हैं। इस बार ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी ये वाकई सस्पेंस है। एक की फैन फॉलोइंग है तो दूसरे के पास बॉलीवुड फेम और बाकियों का गेम स्ट्रांग है। लेकिन क्या आप जानते हैं शो से बाहर हो चुके विक्की जैन (Vicky Jain) भी किसी घाटे में नहीं रहे। भले ही ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लगी लेकिन इस शो से उन्होंने जो कमाई की है वो घर पर सुकून से बैठकर सब गम भुलाने के लिए काफी है।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora के बेटे को Raveena Tandon की बेटी से हुआ प्यार? फिर साथ दिखे Arhaan और Rasha

---विज्ञापन---

प्राइज मनी से ज्यादा है विक्की की फीस?

विक्की जैन फिनाले से कुछ दिन पहले एविक्ट हो गए जो काफी शॉकिंग था। दरअसल, फैंस उन्हें टॉप 5 में देख रहे थे क्योंकि शो में उन्होंने चाहे कुछ भी किया हो लेकिन उनके खूब चर्चे हुए हैं। पत्नी से साथ बुरा बर्ताव, लड़ाई-झगड़े और बाकी लड़कियों के साथ फ़्लर्ट के आरोप के साथ बिग बॉस के घर में विक्की की जर्नी पूरी हुई है। जितनी नेगेटिव पब्लिसिटी उन्हें और उनकी मां को मिली है उतनी तो इस घर के किसी विलन को भी नहीं मिली होगी। लेकिन इस नेगेटिव पब्लिसिटी के साथ भी विक्की शो की प्राइज अमाउंट से भी ज्यादा कमाई करने में कामयाब हो गए है। चलिए जानते हैं शो की प्राइज मनी कितनी है और विक्की ने कुल कितने लाख अपने नाम किए हैं।

विक्की ने चार्ज की कितनी फीस?

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस साल शो के विजेता को 30 से 40 लाख रुपए मिलने वाले हैं। यानी जो भी ये शो जीतेगा वो लाखों रुपए लेकर वपिस अपने घर जाएगा। हैरानी की बात तो ये है कि विक्की ने इस शो में रहकर प्राइज मनी से भी डबल अमाउंट अपने नाम कर ली है। कहा जा रहा है कि उनकी एक एपिसोड की कमाई 71,000 रुपए थी। जिसका मतलब साफ है कि वो कुल 1 हफ्ते में 5 लाख रुपए इस शो से कमा रहे थे। वहीं, विक्की की एग्जिट शो खत्म होने से ठीक कुछ दिन पहले हुई है ऐसे में उन्होंने इस सीजन में 70 लाख रुपए कमा लिए है जो विजेता को मिलने वाली अमाउंट से कही ज्यादा हैं।

क्या अंकिता जीतेगी शो?

खैर अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन दावा ये ही किया जा रहा है कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति ने बिग बॉस के घर से अपनी जेब खूब गर्म की है। दूसरी ओर अब अंकिता के भी शो जीतने के काफी चांस दिखाई दे रहे हैं। अगर वो ये शो सच में जीत गईं तो उनकी फीस अलग और शो की प्राइज मनी अलग, ये सब मिलाकर विक्की जैन के घर पैसों की बारिश होने वाली है। हालांकि, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) उन्हें शो में कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 26, 2024 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें