TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

अंकिता को शो में कौन दे सकता है टक्कर? Vicky Jain ने घर से बाहर निकलकर खोले राज

Vicky Jain Eliminated From Bigg Boss: विक्की जैन शो से बाहर हो गए हैं, अब बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद उनका एक इंटरव्यू सामने आया है।

pic credit-instagram
Vicky Jain Eliminated From Bigg Boss: बिग बॉस (Bigg Boss 17) का ग्रैंड फिनाले पास है, ऐसे में ये शो और ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। शो को जल्द ही उसका विनर मिल जाएगा, फिलहाल शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट बचे हैं। इनमें अंकिता लोखंडे, अरुण महाशेट्टी, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) बचे हैं। हाल ही में विक्की जैन (Vicky Jain) शो से बाहर हो गए हैं। शो में उनका गेम फैंस को बहुत पसंद आया। विक्की खासकर अंकिता लोखंडे के साथ अपनी लड़ाई को लेकर घर के अंदर खूब चर्चा में रहे। उन्होंने अंकिता लोखंडे के साथ शो में एंट्री ली थी। अब बिग बॉस से बाहर होने के बाद उनका एक इंटरव्यू सामने आया है। उनसे इंटरव्यू के दौरान कई सवाल पूछे गए हैं, विक्की से जब पूछा गया कि आपको क्या लगता है अंकिता को कौन टक्कर दे सकता है। इसके जवाब में विक्की कहते हैं, मुनव्वर और अभिषेक का गेम काफी अच्छा चल रहा है, तो अंकिता की टक्कर पर वही हैं। बाहर आकर आंकिता के लिए बोली ये बात विक्की आगे अपने फैंस से कहते हैं, लेकिन मैं चाहता हूं अंकिता ही जीते भगवान, अंकिता को फुल सपोर्ट करना प्लीज। वो आगे कहते हैं बस अब सीधा संडे का इंतजार है। वहीं दूसरी तरफ विक्की जैन के घर से बाहर जाने के बाद अंकिता लोखंडे काफी इनसिक्योर महसूस कर रही हैं। अंकिता शो के अंदर कहती हैं कि वो यहां से निकलने के बाद घर के सारे सीसीटीवी फुटेज चेक करेंगी और जानेंगी उनके न होने पर विक्की जैन घर में किस-किसके साथ पार्टी कर रहे हैं। ये भी पढ़ें-Munawar Faruqui नहीं तो कौन बनेगा Bigg Boss 17 का विनर? कौन होगा विनर? ये बात सुनते ही मन्नारा उनसे पूछती हैं क्या वो सच में ऐसा करेंगी। अंकिता मन्नारा के सवाल पर कहती हैं, अगर उन्हें शक हुआ तो वो जरूर ऐसा करेंगी। वहीं ग्रैंड फिनाले की बात करें तो बताया जा रहा है इस बार का ग्रैंड फिनाले 6 घंटे का होगा। विनर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मुनव्वर फारुकी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन -फॉलोइंग है तो बिग बॉस 17 की ट्रॉफी उनके हाथ लग सकती है। दूसरी तरफ फैंस को अंकिता लोखंडे का गेम भी बहुत पसंद आ रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.