---विज्ञापन---

तार-तार हुआ ऑन-स्क्रीन मां-बेटी का रिश्ता, मशहूर एक्ट्रेस पर हुआ लीगल एक्शन? बोलीं- माफी मांगे मेरी जूती

Isha Malviya Vs Kamal Dadialla Controversy: सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस एक बार फिर विवादों में आ गई है। इस बार अभिनेत्री ने अपने ही सीरियल की ऑन-स्क्रीन मां पर विवादित टिप्पणी कर दी है। आखिर क्या है पूरा मामला देखिए रिपोर्ट में।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Aug 9, 2024 19:03
Share :
Isha Malviya Vs Kamal Dadialla Controversy
Isha Malviya Vs Kamal Dadialla Controversy

Isha Malviya Vs Kamal Dadialla Controversy: बिग बॉस 17 में अपनी पर्सनल लाइफ और विवादित लव लाइफ के लिए जानी जाने वाली ईशा मालवीय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण उनकी ऑन-स्क्रीन मां के साथ हुई बहस और विवादित टिप्पणी है, जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी शिकार बना दिया है। आलम ये है कि अब एक्ट्रेस पर लीगल एक्शन लिए जाने की भी बात हो रही है। आखिर क्या है पूरा मामला इस रिपोर्ट में जानिए।

इस वजह से विवादों में आईं ईशा मालवीय

दरअसल ईशा मालवीय जो बिग बॉस 17 में अपने कंट्रोवर्शियल बर्ताव के लिए पहचानी जाती हैं, इस बार अपनी ऑन-स्क्रीन मां कमल दडियाला के साथ विवाद के कारण चर्चाओं में हैं। शो के दौरान उनकी कई हरकतें विवादों का हिस्सा बन चुकी हैं, लेकिन इस बार उनका एक नया विवाद सामने आया है, जिसने फैंस की नाराजगी को और बढ़ा दिया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

ईशा ने कमल दडियाला पर कसा तंज

ईशा मालवीय ने हाल ही में कमल दडियाला के खिलाफ कुछ तीखे और विवादित बयान दिए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कमल पर आरोप लगाया कि वो बिग बॉस में आने के लिए जानबूझकर विवाद पैदा कर रही हैं। उन्होंने कमल दडियाला को “आंटी” कहकर संबोधित किया और हद तो तब हो गई जब ईशा ने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से कमल के लिए काम तक मांग लिया। ईशा के इस कमेंट से सोशल मीडिया पर अब काफी बवाल मच चुका है। जहां कई यूजर्स उनके सपोर्ट में आ रहे हैं तो बहुत सारे लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

ईशा के खिलाफ हो गई थी FIR

इस विवाद के बाद कमल दडियाला ने ईशा के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली। कमल का कहना है कि वो चाहती हैं कि ये विवाद यहीं खत्म हो जाए और इसे आगे न बढ़ाया जाए। इस बीच, ईशा के पोस्ट और कमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिससे उनके व्यवहार को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है।

कमल ने ईशा पर लगाए थे आरोप

दरअसल सीरियल ‘उडारियां’ में कमल दडियाला ईशा की ऑन-स्क्रीन मां का किरदार निभाती थीं। कमल ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करते हुए ईशा और उनके फैंस पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया था। कमल ने कहा था कि ईशा की मां भी उनके फैंस को मुझे बुरा भला कहने के लिए कह रही हैं। कमल ने कहा था कि मेरे परिवार के बारे में भी काफी कुछ कहा जा रहा है और अब मैं लीगल एक्शन लेने जा रही हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kamal Dadialla (@kamaldadialla)

इसके बाद कमल ने एक और वीडियो जारी करते हुए कहा कि ईशा ने उनसे माफी मांग ली है इसलिए अब वो एफआईआर वापस ले रही हैं जबकि ईशा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए बातों ही बातों ही कहा कि उनकी जूती भी माफी नहीं मांगेगी।

विवादों में रही है ईशा की लव लाइफ

ईशा मालवीय का बिग बॉस 17 में सफर भी विवादों से भरा रहा है। कभी शो में उनका करंट बॉयफ्रेंड आकर उन्हें थप्पा कर देता है तो कभी उनका एक्स बॉयफ्रेंड उनके करंट बॉयफ्रेंड को थप्पड़ मार देता है। अब उनकी ये नई बहस इस बात का सबूत है कि वो हमेशा सुर्खियों में रहने का एक नया तरीका ढूंढ ही लेती हैं। उनके फैंस और आलोचक दोनों ही उनके इस नए विवाद को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि मामला आगे कौन सा नया मोड़ लेता है।

यह भी पढ़ें: देश को रिप्रेंजट करना सबके नसीब में नहीं होता… Vinesh Phoghat को लेकर क्या बोलीं Urvashi Rautela?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Aug 09, 2024 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें