---विज्ञापन---

Bigg Boss 17: घर में हुई पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री, तो पहले इविक्शन में इस कंटेस्टेंट को दिखाया गया बाहर का रास्ता

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में अगर आज यानी वीकेंड के वार की बात करें तो आज के एपिसोड की शुरूआत सोहेल खान और अरबाज खान से होती है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 28, 2023 22:45
Share :
Bigg Boss 17
Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में अगर आज यानी वीकेंड के वार की बात करें तो आज के एपिसोड की शुरूआत सोहेल खान और अरबाज खान से होती है। दोनों शुरू में बिग बॉस 17 के अपने कंट्रेक्ट की बात करते हैं।

तभी सलमान आते हैं और दोनों से कहते हैं कि मैं फ्राईडे और सेटरडे होस्ट करुंगा और तुम दोनों संडे को होस्ट करोगे यानी रोस्ट करोगे। इसके बाद तीनों सितारे स्टेज पर आते हैं और अपनी कॉमेडी से दर्शको को हंसाने लगते हैं। फिर सोहेल और अरबाज चले जाते है और सलमान शो को होस्ट करना शुरू करते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने लगाई मदद की गुहार, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं- ऑडियंस चांस भी नहीं…

बिग बॉस 17 में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री

आज शो से कोई एक कंटेस्टेंट बाहर जाएगा। साथ ही बिग बॉस 17 में सदस्य नंबर 18 यानी पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री होती है। इसके बाद सलमान मनस्वी ममगाई का स्वागत करते हैं। साथ ही सलमान, मनस्वी से कई तरह के सवाल पूछते है। इसके बाद मनस्वी घर में एंट्री करती है और वो सबसे मिलती है। साथ ही बिग बॉस भी मनस्वी का मोहल्ले में स्वागत करते है। फिर सलमान कहते हैं कि आज कोई घर से होगा बेघर।

---विज्ञापन---

घरवालों का इलाज

इसके बाद सलमान अरुण से कहते हैं कि आपके हिसाब से कौन है, जिसको इलाज की जरुरत है। आप उसका इलाज करें और अरुण फिर खानजादी को बुलाते है और कहते है कि इसमें दिमाग कम है। फिर तहलका आते है तो वो अभिषेक को बुलाते है और उनका इलाज करते है। घर में फिर सोनिया विक्की का इलाज करती है। इसके बाद ऐश्वर्या अभिषेक का इलाज करती है। साथ ही सलमान भी अभिषेक को नसीहत देते नजर आते है। फिर अनुराग अंकिता का इलाज करते है। इसके बाद सलमान मनस्वी को बुलाते हैं और वो मुनव्वर को बुलाती है और उनके फेस पर मिट्टी लगाती है।

मौनी और करण ने की शो में एंट्री

इसके बाद सलमान शो में मौनी रॉय का स्वागत करते है। साथ ही सलमान शो में करण कुंद्रा का भी स्वागत करते है। इसके बाद करण घरवालों को टास्क के बारे में बताते हैं और फिर करण मुनव्वर, अंकिता और मनारा को बुलाते है। फिर करण मुनव्वर को सवाल देते है और मुनव्वर सवालों का जवाब देते हुए टास्क को पूरा करते है। फिर सलमान मुनव्वर को समझाते है। इसके बाद करण विक्की को बुलाते है और उनके साथ ईशा और खानजादी के साथ गेल खेलने के लिए कहते है।

घरवालों से बात करती नजर आई मनस्वी 

इसके बाद विक्की दोनों के साथ गेम खेलते है। इसके बाद मौनी रॉय सलमान से कहती है मेरा सपना है तो सलमान इस पर बात करते है। फर करण डांस करके दिखाते है। साथ ही सलमान और मौनी भी डांस करते है। तीनों ही अपने डांस से दर्शको का खूब मनोरंजन करते है। इसक बाद मनस्वी घरवालों से बात करती नजर आती है। फिर विक्की और खानजादी बात करते नजर आते है। इसके बाद सभी घरवाले एक साथ बात करते नजर आते है। इसके बाद सलमान कहते हैं कि अब कोई एक घर से बाहर जाएगा।

बिग बॉस ने सोनिया को दिखाया घर के बाहर का रास्ता

इसके बाद बिग बॉस अपनी बात रखते है। साथ ही शो के बारे में बताते है और कहते हैं कि इस बार शो के कोई एर बाहर जाएगा। साथ ही सना और सोनिया का नाम अनाउंस करते है। साथ ही बिग बॉस सना और सोनिया, मनस्वी के अलावा घरवालों से दोनों में से एक को सेव करने के लिए पूछते है। फिर बिग बॉस सोनिया को घर से बाहर जाने के लिए कहते हैं। इसके बाद घरवालों सोनिया को बॉय करते है।

बिग बॉस में समर्थ की एंट्री

इसके बाद शो में अभिषेक और ईशा का सफर दिखाया जाता है। साथ ही अभिषेक कहते है कि ये फिल्म बेहद प्यारी है और फिर बिग बॉस कहते हैं कि मुझे एक कमी लगी और ईशा से पूछते है कि क्या आपको कोई लगी। इसके बाद बिग बॉस में समर्थ का स्वागत होता है और बिग बॉस ईशा से पूछते है कि आपको मकान नंबर 1 में किसको रखना चाहती है। इसके बाद ईशा अभिषेक को रखना चाहती है और मकान नंबर 3 में समर्थ को रहने के लिए कहा जाता है। फिर बिग बॉस तीनों को मोहल्ले में आने के लिए कहते हैं। इसके बाद ईशा कहती है कि तू ये बोलकर क्यों आया है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 28, 2023 10:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें