---विज्ञापन---

क्या Bigg Boss 17 में जुदा होंगे दो प्यार करने वाले! Neil ने Aishwarya को बताई सच्चाई

Bigg Boss 17 Latest Promo: हाल में 'बिग बॉस 17' का प्रोमो सामने आया है, जिसमें नील भट्ट (Neil Bhatt) अपनी पत्नी और कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के सामने घर में नजर आने वाले बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में बड़ा खुलासा करते नजर आ रहे हैं।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 18, 2023 13:21
Share :
Bigg Boss 17 Latest Promo
Bigg Boss 17 Latest Promo

Bigg Boss 17 Latest Promo: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) का दमदार आगाज हो चुका है। शो में दो दिनों के अंदर काफी कुछ देखने को मिला। जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के बीच ‘मकान’ और काम के बीच घमासान देखा को मिला तो, वहीं दूसरी ओर तीन कंटेस्टेंट्स का नाम शो के पहली नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हुआ। इसी बीच शो का एक नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें शो में नजर आ रहे कपल नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के लिए बिग बॉस ने डेट प्लान की है।

इसी दौरान बिग बॉस दोनों से कहते हैं कि ‘घर के अंदर दो ऐसे लोग हैं, जिनको ये समझ नहीं आ हा है चल क्या रहा है और वो करना क्या चाहते हैं’? बिग बॉस की बात खत्म होने के बाद नील, ऐश्वर्या के सामने ऐसी बात करते हैं, जो किसी को भी हैरान कर दे। नील-ऐश्वर्या के सामने घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में खुलासा करते नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जब CCTV में कैद हुई थी Om Puri की आत्मा! VIDEO खूब हुआ था वायरल

क्या Bigg Boss के घर में अलग होंगे Neil-Aishwarya?

‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के जारी प्रोमो में बिग बॉस की बात रखने के बाद नील, ऐश्वर्या से कहते हैं कि ‘यहां पर बहुत सारे लोग हैं जब हम को अलग करना चाहते हैं’। नील की ये बात सुनने के बाद ऐश्वर्या हैरान हो जाती हैं, जिसके बाद नील आगे कहते हैं कि ‘वो लोग जानते हैं कि हम साथ हैं और वो जानबूझकर टारगेट कर रहे’। इसके बाद दोनों का चेहरे पर थोड़ी शिकन नजर आती है और पीछे गाना सुनाई देता है ‘दो प्यार करने वाल जंगल में खो गए’। हालांकि, प्रोमो जारी होने के बाद फैंस अब एपिसोड के आने का वेट कर रहे हैं।

Bigg Boss 17 की नॉमिनेशन लिस्ट में इन तीन कंटेस्टेंट्स का नाम 

पीछले एपिसोड में ‘बिग बॉस’ ने सभी कंटेस्टेंट्स से ये सवाल किया था को वो अपने मकान के उस कंटेस्टेंट का नाम दें, जिनको बिग बॉस के घर में नहीं होना चाहिए, जिसके बाद सभी ने तीन नाम दिए थे। वहीं, अगर ‘बिग बॉस 17’ के घर से पहले ही हफ्ते में जो कंटेस्टेंट्स बेघर होने वाले हैं उनका नाम मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra), नविद सोले (Navid Sole) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) है। अब देखना ये होगा कि ‘वीकेंड का वार’ में कौन जाता है और कौन घर में रहता है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 18, 2023 12:15 PM
संबंधित खबरें