---विज्ञापन---

जब CCTV में कैद हुई थी Om Puri की आत्मा! VIDEO खूब हुआ था वायरल

Om Puri Birth Anniversary: आज भले ही ओम पुरी हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी कहानियां और किस्से आज भी सुर्खियों में आ ही जाती हैं। जैसे एक्टर के निधन के उनकी आत्मा सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 18, 2023 11:32
Share :
Om Puri Birth Anniversary
Om Puri Birth Anniversary

Om Puri Birth Anniversary: आज बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता ओम पुरी (Om Puri) की बर्थ एनिवर्सरी है। एक्टर का निधन 6 जनवरी, 2017 को हुआ था। ओम पुरी ने कई फिल्मों में काम किया है। उनके अभिनय और किरदारों को आज भी खूब पसंद किया जाता है। एक्टर ने अपने करियर में हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कई हॉलीवुड पिल्मों भी काम किया है। उन्होंने मराठी फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू दिया था। उनकी बेस्ट फिल्मों में ‘आरोहण’, ‘अर्द्ध सत्य’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘चाची 420’, ‘हेरा फेरी’, ‘मालामाल वीकली’, ’मिर्च मसाला’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

कुछ फिल्मों के लिए एक्टर को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। आज भले ही एक्टर हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़ी कहानियां और किस्से आज भी इंडस्ट्री के लोगों और फैंस के बीच मौजूद है। इन्हीं किस्सों में एक किस्सा उनकी मौत के बाद सामने आया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी। ये किस्सा सुनने में जितना दिलचस्प है उतना ही रौंगटे खड़े कर देने वाला भी है।

---विज्ञापन---
Om Puri Birth Anniversary

Om Puri Birth Anniversary, Credit – Google

यह भी पढ़ें: Om Puri Birth Anniversary: 14 की उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाए थे संबंध, कई कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा नाम

जब दिखा था Om Puri का भूत

ओम पुरी (Om Puri) के निधन के बाद ऐसी कई खबरें सामने आई थीं कि एक्टर की आत्मा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जी हां… उन दिनों इन खबरों ने खूब सुर्खियों बटोरी थी। इतना ही नहीं, ऐसी कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं, जिनमें ये दावा किया जा रहा था कि सीसीटीवी में एक्टर की आत्मा कैद हुई है। ओम पुरी की मौत कार्डियक अटैक से हुई है। वहीं, वायरल वीडियो में दिख रहा था कि एक शक्स सफेद कुर्ते पजामे में किसी बिल्डिंग के नीचे टहलता नजर आ रहा है, जिसको लेकर ये दावा किया जा रहा था कि ये ओम पुरी आत्मा है।

---विज्ञापन---
 Om Puri Ghost Video Goes Viral, Credit - Google

Om Puri Ghost Video Goes Viral, Credit – Google

Pakistan में भी दिखी थी Om Puri की आत्मा

हैरान करने वाली बात तो तब थी, जब देश में ही पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी एक्टर की आत्मा को देखे जाने के दावे किए जाने लगे। साल 2017 में पाकिस्तान के भी कुछ टीवी चैनल पर इस वीडियो दिखाया गया था और ये दावा किया गया था कि वो परछाई या शख्स कोई और बल्कि ओम पुरी की आत्मा है। हालांकि, आज तक इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। उनके निधन को और इन खबरों की काफी समय बीत चुका है, लेकिन उसके बाद ये खबरें भी सामने आने बंद हो गईं।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 18, 2023 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें