---विज्ञापन---

Khanzaadi संग होगी दोस्ती या प्यार? Abhishek Kumar ने रिवील किया प्लान

Abhishek Kumar Khanzaadi Relationship: अभिषेक कुमार और खानजादी की लव स्टोरी पर एक बड़ा अपडेट आया है। अभिषेक ने रिवील किया है कि उनका खानजादी संग रिश्ते पर क्या इरादा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 29, 2024 16:57
Share :
Abhishek Kumar Khanzaadi Relationship
अभिषेक कुमार और खानजादी की लव स्टोरी पर आया अपडेट

Abhishek Kumar Khanzaadi Relationship: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इस बार कुछ खास रिश्ते देखने को नहीं मिले। लेकिन एक अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी। जब अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने खानजादी संग इश्क के पेंच लड़ाए तो इनकी केमिस्ट्री को देख फैंस भी दंग रह गए। ईशा को भूलकर आखिरकार शो में अभिषेक- खानजादी के साथ जिंदगी में आगे बढ़ रहे थे। लेकिन दोनों अपने रिश्ते को शो में नहीं बल्कि बाहर की दुनिया में नाम देना चाहते थे। ऐसे में अक्सर उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि बाहर जाकर देखते हैं क्या करना है। वहीं, अब अभिषेक भी बाहर हैं और खानजादी (Khanzaadi) भी तो इन दोनों में सिर्फ दोस्तों होगी या प्यार ये जाने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss में पोल खुलने पर ये क्या कह गए विनर Munawar Faruqui! बोले ‘जो हुआ अफसोस नहीं…’

---विज्ञापन---

अभिषेक किसके साथ रखेंगे दोस्ती का रिश्ता?

अब इन दोनों के क्या इरादे हैं इसे लेकर एक बड़ा हिंट मिल गया है। खुद अभिषेक ने बिग बॉस से निकलने के बाद अपने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद आपकी भी सारी कंफ्यूज़न दूर हो जाएगी। दरअसल, बिग बॉस के फर्स्ट रनर अप अभिषेक से हाल ही में मीडिया ने कई इंटरस्टिंग सवाल किए थे जिनके उन्होंने दिल से जवाब भी दिए। इन्हीं में से एक सवाल ये भी था कि शो के बाहर आप किस- किसके साथ दोस्ती रखना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में बिना देरी किए उन्होंने साफ कहा कि ‘मैं मुनव्वर (Munawar Faruqui) और मनारा (Mannara Chopra) के साथ फ्रेंडशिप रखना चाहूंगा।’

आगे बढ़ेगी खानजादी और अभिषेक की लव स्टोरी?

उन्होंने जब खानजादी का नाम नहीं लिया तो सभी लोग हैरान रह गए और पैपराजी के मन में भी कई सवाल उठने लगे। उन्होंने अभिषेक से सीधा पूछ लिया और खानजादी के साथ? इसका जवाब देते हुए उन्होंने साफ कहा कि खानजादी के साथ फ्रेंडशिप नहीं। हालांकि उनका मतलब ये बिल्कुल नहीं था कि वोन उनसे ताल्लुक नहीं रखेंगे। बल्कि वो तो आंख मारकर उनके साथ रोमांटिक रिलेशनशिप का हिंट दे रहे थे। इतना ही नहीं मीडिया ने अभिषेक के सामने ये भी कह दिया कि वो तो मुनव्वर को सपोर्ट कर रही थीं। इसके बाद अभिषेक ने इसे भी बड़ी ही पोज़िटिवली हैंडल किया।

अभिषेक ने दिया हिंट

इस बारे में बात करते हुए अभिषेक बोले तो मुनव्वर भी मेरा दोस्त ही है। अगर किसी को उसका सपोर्ट करना है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। अब उनके इस बयान से साफ यही लग रहा है कि जो लव स्टोरी बिग बॉस के घर में अधूरी रह गई थी, वो बाहर की दुनिया में पूरी हो सकती है। अभिषेक ने तो अपनी तरफ से ग्रीन फ्लैग दिखा दिया है, अब इंतज़ार है तो इस बात का कि आखिर खानजादी के इस बारे में क्या ख्याल हैं। अगर वो भी हरी झंडी फैला देंगी तो टीवी के कबीर सिंह को अपनी प्रीती मिल जाएगी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 29, 2024 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें