Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss में Isha Malviya को Samarth के साथ हदें पार करते देख भड़के पेरेंट्स, बेटी की हरकत से झुक गया मां-बाप का सिर!

Isha Malviya Samarth Jurel Romance: ईशा और समर्थ को बिग बॉस के घर में रोमांस करते हुए देख अब एक्ट्रेस के घरवालों का रिएक्शन सामने आ गया है। अब ईशा के दोस्त ने एक इंटरव्यू में रिवील किया कि एक्ट्रेस के माता-पिता उनसे नाराज़ हैं।

Image Credit: Social Media
Isha Malviya Samarth Jurel Romance: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इस बार टीवी के 3 कपल दिखाई दे रहे हैं। लेकिन रोमांस सिर्फ 1 ही के बीच चल रहा है। ईशा (Isha Malviya) और समर्थ (Samarth Jurel) धीरे-धीरे अपने रिश्ते को दुनिया के सामने जिस तरह से पेश कर रहे हैं उनका खूब मज़ाक बन रहा है। हाल ही में इस कपल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन्हें शो पर सभी हदें पार करते हुए देख यूज़र्स तो भड़के ही हैं मगर अब ईशा के पेरेंट्स का भी बेटी की इस हरकत पर रिएक्शन सामने आ गया है। यह भी पढ़ें: Actress Amala Paul ने फेयरी टेल अंदाज में बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, फोटोज देख फैंस लुटा रहे प्यार

ईशा को डेट कर रहे थे लोकेश बट्टा?

हाल ही में ईशा के को-स्टार एक्टर लोकेश बट्टा (Lokesh Batta) ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि ईशा के माता-पिता बेटी की इस हरकत से शर्मसार हो चुके हैं। पहले एक्टर ने ईशा संग अपने रिश्ते पर सफाई देते हुए कहा, 'हम बहुत करीब थे। हम सेट पर एक साथ जाते थे। मैं उसके घर भी जाता था और उसकी मां के साथ भी मेरे अच्छे संबंध थे लेकिन हम डेटिंग नहीं कर रहे थे। अभिषेक (Abhishek Kumar) हमारे बॉन्ड को लेकर बहुत इनसिक्योर था क्योंकि वो पहले दिन से ही उसे पसंद करता था और उसने मुझे उससे दूर रहने के लिए कहा था। कुछ ही दिनों में शो से मेरा ट्रैक खत्म हो गया और मैं मुंबई लौट आया।'

ईशा की हरकत से खफा हुई मां

लोकेश ने ये भी रिवील किया कि पिछले साल जब अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी शो में आए थे तो ईशा भी शो में शामिल होना चाहती थी। तब लोकेश ने एक्ट्रेस की मां से कहा था कि वो उसे रियलिटी शो में न भेजे क्योंकि इससे उसकी इमेज भी खराब हो सकती है। वहीं, अब ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। एक्टर ने आगे रिवील करते हुए कहा, 'ईशा की मां को मेरे शब्द याद आ गए और उन्होंने हाल ही में मुझे फोन किया था। ईशा की मां शो में उनकी हरकत से काफी नाराज हैं।'

पिता भी हैं नाराज़

'उनकी मां को समर्थ जुरेल के साथ उनके रिश्ते के बारे में पता नहीं था। उनके पिता एक सरकारी कंपनी में काम करते हैं और वो भी शो में उनसे नाराज हैं। ईशा के पेरेंट्स इतने अपसेट हैं कि वो चाहते हैं ईशा शो से बाहर आ जाए। हालांकि, वो कॉन्ट्रैक्ट से बंधे हुए हैं। उनकी मां को ईशा और समर्थ की नज़दीकियों से कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि, ईशा की मां को इस बात से भी तकलीफ है कि अभिषेक को सारी सिम्पथी मिल रही है जबकि उनकी बेटी नेगेटिव दिख रही है।'


Topics:

---विज्ञापन---