TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

बदतमीजी, मारपीट तो कभी कुछ… Tehelka से पहले Bigg Boss ने इन कंटेस्टेंट्स को भी बीच शो निकाल फेंका बाहर

Bigg Boss Contestants Thrown Out Of Show: बिग बॉस से सनी आर्य को बाहर का दिया गया है। उनसे पहले भी हिंसा करने के चक्कर में कई और कंटेस्टेंट्स का पत्ता शो से कट चुका है।

Image Credit: Google
Bigg Boss Contestants Thrown Out Of Show: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में हाल ही में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया। एक के बाद एक रूल तोड़ते चले आ रहे कंटेस्टेंट तहलका भाई (Tehelka Bhai) उर्फ सनी आर्य (Sunny Arya) को घर में हिंसा करने के लिए बीच शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कल उन्हें उनके बर्ताव के लिए सजा दे दी गई और सनी आर्य का सफर शो में खत्म हो गया। लेकिन ऐसा इस शो में पहली बार देखने को नहीं मिला। इससे पहले भी कई बार ऊटपटांग हरकतों और हिंसक व्यवहार के लिए शो से कुछ मशहूर सेलेब्स को यूं ही बेइज्जत कर बाहर किया गया है। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन शुमार है। यह भी पढ़ें: पति Ranbir की Animal देख इमोशनल हईं Alia Bhatt, पोस्ट शेयर कर लिखा – परफॉर्मेंस ने हैरान कर दिया…

Umar Riaz

बिग बॉस 15 में उमर रियाज ने हिस्सा लिया था। वो काफी अच्छा खेल रहे थे और ट्रॉफी जीतने वाले एक स्ट्रांग कैंडिडेट के तौर पर उभरकर सामने आ रहे थे। लेकिन उनकी एक गलती उनके उस ट्रॉफी जीतने के सपने पर भरी पड़ गई। दरअसल, एक टास्क के दौरान वो प्रतीक सहजपाल के साथ फिजिकल हो गए थे। जब रश्मि टास्क कर रही थीं तो प्रतीक का उन्हें हारने की कोशिश करना उमर को हिंसक बना गया। यही, अग्रेशन शो से उनकी एग्जिट का कारण बना।

Madhurima Tuli

मधुरिमा और विशाल का झगड़ा तो शायद ही कोई भूल सकता है। बिग बॉस 13 में इन दोनों ने अपने लव-हेट वाले रिलेशनशिप से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। एक बार इन दोनों की मजाक-मजाक में शुरू हुई लड़ाई इतनी सीरियस हो गई कि पहले तो बिग बॉस को इस एक्स कपल को जेल में डालना पड़ा। बाद में विशाल को फ्राई पैन से पीटने के लिए मधुरिमा को शो से बाहर कर दिया गया था।

Swami Om

बिग बॉस 10 में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला था जो आज तक कभी किसी ने नहीं देखा होगा। एक टास्क के दौरान स्वामी ओम को इतना गुस्सा आया था कि उन्होंने अपने पेशाब एक मिट्टी के बर्तन में इकट्ठा कर बानी और रोहन मेहरा पर फेंक दिया था। इसके बाद घर में खूब तमाशा हुआ और इस नीच हरकत के लिए स्वामी ओम को शो से तुरंत बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर संग इंटिमेट सीन शूट कर रातोंरात मशहूर हुई ये हसीना, देओल ब्रदर्स के साथ भी मचा चुकी हैं धमाल

Priyanka Jagga

प्रियंका जग्गा भी स्वामी ओम की तरह काफी बदतमीज़ी करती शो में नज़र आईं। उन्होंने लोपा मुंद्रा को इतनी घटिया बातें कहीं कि उसे ऑन एयर भी नहीं किया जा सकता। ऐसे में शो के होस्ट सलमान खान को प्रियंका जग्गा पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उन्हें बिना नॉमिनेशन के ही बाहर कर दिया। इसके अलावा सलमान ने कलर्स और एंडेमोल को चेतावनी भी दी कि अगर ये औरत कभी इस शो या इस चैनल पर नज़र आईं तो वो कभी इस शो या चानेल के साथ काम नहीं करेंगे।

Rahul Mahajan

ये नाम सुनकर शायद आपको भी झटका लगा होगा क्योंकि राहुल का नेचर काफी फनी है और उन्होंने कभी किसी पर हाथ उठाया होगा इस बात पर विश्वास कर पाना भी मुश्किल है। लेकिन सच यही है कि उन्हें भी शो से निकला गया था। दरअसल, राहुल ने घर के सबसे बड़े नियम का उलंघन किया था। वो घर से भागने की कोशिश कर रहे थे। राहुल ने दीवार पर चढ़कर बिग बॉस के घर से भागने की कोशिश की थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.