Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 में सास के तानों से चिढ़ीं अंकिता लोखंडे, सलमान खान के सामने ही दिया मुंहतोड़ जवाब

Ankita Lokhande Angry with Mother-in-Law: बिग बॉस 17 के दौरान अंकिता लोखंडे की जर्नी काफी विवादों में रही। शो के दौरान कई बार पति विक्की जैन संग लड़ाई और सास के तानों से एक्ट्रेस परेशान दिखीं। अब अंकिता ने अपनी सास के तानों से परेशान होकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।

सास के तानों से चिढ़ गईं अंकिता लोखंडे।
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले रविवार को हो चुका है। 105 दिनों के लंबे सफर के बाद मुनव्वर फारुकी ने 17वें सीजन का खिताब हासिल किया है। अंकिता लोखंडे तीसरे नंबर पर रहीं। वैसे बिग बॉस के पूरे शो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की जर्नी काफी चर्चा में रही। कभी पति विक्की जैन संग लड़ाई तो कभी सास के तानों के कारण एक्ट्रेस अक्सर रोती हुई दिखीं लेकिन ग्रैंड फिनाले पर अंकिता अपनी सास के तानों से चिढ़ काफी गईं और उन्होंने सलमान खान के सामने अपनी सास को मुंहतोड़ जवाब दे डाला।

सलमान खान ने दिलाया वचन

दरअसल, ग्रैंड फिनाले पर शो के होस्ट सलमान खान ने अंकिता लोखंडे और उनकी सास के बीच चल रही गलतफहमियों को दूर करने के लिए दोनों से खास वचन लेने को कहा। हालांकि फिनाले के एपिसोड में भी अंकिता की सास पीछे नहीं रहीं। उन्होंने अपनी बहू के बर्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो बस यही चाहती हैं कि अंकिता उनके बेटे से अच्छा व्यवहार करें और प्यार से रहें।

अंकिता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

आगे बात करते हुए अंकिता की सास ने कह दिया कि वह नहीं चाहती कि उनकी बहू आगे से किसी ऐसे शो में हिस्सा ले जिससे उनके परिवार का नाम खराब हो। उन्होंने एक्ट्रेस से कहा, 'वादा करो किसी ऐसे शो में हिस्सा नहीं लोगी जिससे परिवार की इज्जत मिट्टी में मिल जाए।' सास की इस बात से अंकिता फिर चिढ़ गईं। उन्होंने कहा, 'मम्मा मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और मुझे इसपर गर्व है।'

अंकिता के बर्ताव से सास को थी दिक्कत

वहीं जब सलमान खान ने अंकिता से उनकी सास को वचन देने के लिए कहा तो एक्ट्रेस बोलीं, 'मैं विक्की से बहुत प्यार करती हूं।' अंकिता ने पित विक्की संग खराब बर्ताव करने पर सास से माफी भी मांगी। गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे का शो के दौरान पति विक्की पर चप्पल मारना, लात मारने जैसा बर्ताव उनकी सास को बिल्कुल पसंद नहीं आया था। इसके कारण एक्ट्रेस को काफी सुनना भी पड़ा था। यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17 Finale में सलमान ने अंकिता की गिनाईं 4 शादियां, वहीं सासू मां ने कर दी बच्चों की डिमांड  


Topics:

---विज्ञापन---