TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

रैपर एमसी स्टेन पर लगे गंभीर आरोप, इंस्टा पर लड़कियों को भेजे फ्लर्टी मैसेज? स्क्रीनशॉट वायरल

रैपर एमसी स्टेन ने इंस्टाग्राम पर महिला इन्फ्लुएंसर्स को जो मैसेज भेजे हैं, वो इंटरनेट पर वायरल हो गए। इसके बाद एमसी स्टेन पर कुछ लोग भड़क रहे हैं, तो कोई उनके फ्लर्ट करने पर मजाक उड़ा रहा है।

MC Stan File Photo
'बिग बॉस 16' के विनर और मशहूर रैपर एमसी स्टेन सोशल मीडिया पर अपने क्रिप्टिक पोस्ट से अक्सर फैंस का अटेंशन ग्रैब कर लेते हैं। एमसी स्टेन कभी इंस्टाग्राम पर ब्रेकअप अनाउंस करते हैं, तो कभी मौत की दुआ मांगते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं अपने रैप छोड़ने की बात भी वो यूं ही सोशल मीडिया पर लिखकर फैंस को हैरानी में डाल देते हैं। वहीं, इस बार वो किसी और कारण से सुर्खियों में छा गए हैं। रैपर एमसी पर एक महिला इन्फ्लुएंसर ने आरोप लगाया है।

एमसी स्टेन ने इंस्टाग्राम पर लड़कियों को भेजे कैसे मैसेज?

'बिग बॉस 16' के विनर पर आरोप लगा है कि वो इंस्टाग्राम पर महिलाओं को फ्लर्टी मैसेज भेज रहे हैं। इतना ही नहीं अब उनकी चैट के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। अब रैपर एमसी स्टेन ने 2 महिला इन्फ्लुएंसर्स को ऐसे मैसेज भेजे कि इंटरनेट पर उनका मजाक बनकर रह गया है। Rehya नाम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने खुद एमसी स्टेन के भेजे हुए मैसेज के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए हैं। [caption id="attachment_1119320" align="aligncenter" ] MC Stan[/caption]

इन्फ्लुएंसर ने लीक किए रैपर की चैट के स्क्रीनशॉट

इसमें रैपर ने उन्हें मैसेज में ब्यूटीफुल बताया है। इसके अलावा वो दूसरी लड़की से उनका नंबर मांगते हुए उनके साथ फ्लर्ट करते हुए भी दिख रहे हैं। अब वो सोशल मीडिया पर लड़कियों के इनबॉक्स में क्या हरकतें कर रहे हैं? ये देखकर फैंस भी हैरान हैं। कुछ लोग उनकी भाषा पर टिप्पणी कर रहे हैं, तो कोई उन्हें याद दिला रहा है कि रमजान चल रहा है। कुछ लोग तो रैपर एमसी स्टेन को ये भी सलाह दे रहे हैं कि वो इस तरह से अपने आपको शर्मिंदा करना बंद करें। https://www.reddit.com/r/InstaCelebsGossip/comments/1jdck23/mc_stan_getting_into_an_influencers_dm_lmao/#lightbox यह भी पढ़ें: मनारा चोपड़ा का इंडिगो पर फूटा गुस्सा, प्रियंका चोपड़ा की कजिन के साथ स्टाफ के बर्ताव का वीडियो वायरल

एमसी स्टेन के स्क्रीनशॉट देख फैंस ने उड़ाया मजाक

एमसी स्टेन की इस हरकत से उनके फैंस भी मायूस हो गए हैं। उनसे उनके चाहने वालों ने ये उम्मीद नहीं की थी कि एक दिन रैपर लड़कियों को इस तरह के डीएम करेंगे कि 'यो क्या क्रेक्सिन गर्ल हो। उफ्फ तुम बहुत सुंदर हो।' अब एमसी स्टेन अपने इस बर्ताव के बाद लोगों के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले पर एमसी स्टेन ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---