---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: क्या दोस्ती को छोड़ पैसों को चुनेंगी प्रियंका चाह चौधरी, यहां देखें लेटेस्ट प्रोमो

Bigg Boss 16: रियालटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16)  के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट प्रोमो को शेयर कर दिया है। शो के हर सीजन में बिग बॉस किसी ना किसी की दोस्ती या प्यार की परीक्षा जरुर लेते हैं और इस बार भी घर में कुछ ऐसा ही होते दिखाई दे […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 23, 2022 12:11
Share :
Bigg Boss 16: क्या दोस्ती को छोड़ पैसों को चुनेंगी प्रियंका चाह चौधरी, यहां देखें लेटेस्ट प्रोमो
Bigg Boss 16: क्या दोस्ती को छोड़ पैसों को चुनेंगी प्रियंका चाह चौधरी, यहां देखें लेटेस्ट प्रोमो

Bigg Boss 16: रियालटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16)  के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट प्रोमो को शेयर कर दिया है। शो के हर सीजन में बिग बॉस किसी ना किसी की दोस्ती या प्यार की परीक्षा जरुर लेते हैं और इस बार भी घर में कुछ ऐसा ही होते दिखाई दे रहा है।

ऐसा हम नहीं शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है। इस बार बिग बॉस के कटहरे में प्रियंका चाह चौधरी हैं। अब देखना है कि वो इस एग्जाम को पास करती हैं या फेल हो जाती हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ‘पुलिस हिरासत’ मामले पर उर्फी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- इस वजह से आई थी दुबई पुलिस

यहां देखें वीडियो

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर फैंस के साथ लेटेस्ट प्रोमो को साझा कर दिया है। क्लिप के शुरुआत में आप प्रियंका को कन्फेशनल रुम में देख सकते हैं। बिग बॉस उनसे कहते हैं कि ‘प्रियंका इस शो में आप अपने स्ट्रांग ओपिनियन के लिए हमेशा से चर्चो में रही हैं और अपनी बात और अपनी स्ट्रांग ओपिनियन को डंके की चोट पर रखने का दावा करती हैं। आज एक विकल्प पर हम आपकी ओपिनियन जानना चाहते हैं। आपके बगल में एक बजर रखा है। आपके अच्छे दोस्त अंकित इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं।’

---विज्ञापन---

आगे वो कहते हैं कि ‘आज आपके पास ये विकल्प है कि आप ये बजर दबाकर प्राइज मनी के 25 लाख वापस ला सकती हैं। मगर, अगर ये बजर आप दबाती हैं तो आपके दोस्त जो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए पहले से नॉमिनेटेड हैं अंकित, अभी के अभी इस घर से और इस शो से बाहर हो जाएंगे।’

बिग बॉस सोचने के लिए प्रियंका को 15 सकेंट का वक्त देते हैं। क्लिप के लास्ट में हम प्रियंका को काफी परेशान देख सकते हैं। एक ओर अर्चना कहती हैं कि ‘सच्चाई की देवी, सच्चाई की मुरत।’ फिर शाजिद कहते हैं कि ‘हां मैं हूं खलनायक।’ हालांकि प्रियंका इसको चुनती हैं ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा।

और पढ़िए – स्टेन से मिली “मौत की धमकी” के बाद शालिन भनोट के परिवार ने जारी किया बयान, देखें वीडियो

फैंस का रिएक्शन

कलर्स ने प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ‘क्या चुनेंगी प्रियंका, खोए हुए 25 लाख या देगी अपने दोस्त का साथ।’ वहीं अब इसपर फैंस का भी रिएक्शन सामने आने लगा है। एक यूजर ने कहा- ‘मैं प्रियंका पर विश्वास करती हूं… वो अंकित को ही चुनेंगी।’ एक अन्य ने कहा- ‘अंकित बाहर नहीं जाना चाहिए।’

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 22, 2022 07:41 PM
संबंधित खबरें