TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की दोबारा एंट्री पर उमर रियाज ने उठाए सवाल, मेकर्स पर लगाया ये आरोप

मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) टीवी इंडस्ट्री का लोकप्रिय शो होने के साथ-साथ कॉन्ट्रोवर्शियल शो भी है। आए दिन इस घर में नए नए मुद्दों को लेकर घमासान देखने को मिलते हैं, जिसका असर केवल घर के अंदर ही नहीं घर के बाहर भी खूब होता है। ट्विटर पर लोग दो गुटों में […]

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की दोबारा एंट्री पर उमर रियाज ने उठाए सवाल, मेकर्स पर लगाया ये आरोप
मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) टीवी इंडस्ट्री का लोकप्रिय शो होने के साथ-साथ कॉन्ट्रोवर्शियल शो भी है। आए दिन इस घर में नए नए मुद्दों को लेकर घमासान देखने को मिलते हैं, जिसका असर केवल घर के अंदर ही नहीं घर के बाहर भी खूब होता है। ट्विटर पर लोग दो गुटों में बंट जाते हैं और हर कोई इसपर अपनी राय देने में जुट जाता है। हाल ही में कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) को हिंसा के कारण बिग बॉस ने घर से बेघर कर दिया था। लेकिन बाद में मेकर्स ने अपना फैसला बदलते हुए उन्हें घर में वापस बुला लिया। वहीं अर्चना को घर में दोबारा एंट्री मिलने के बाद अब शो में एक नया मोड़ आ गया है। अभी पढ़ें Shraddha Murder Case: ‘इस राक्षस को सख्त से सख्त..’ श्रद्धा हत्याकांड पर बोलीं स्वरा भास्कर

इसलिए हुई थीं शो से बाहर

प्रतिभागी अर्चना गौतम और बिग बॉस मराठी 2 के विजेता शिव ठाकरे के बीच काफी गहमा गहमी हो गई थी, जिसके बाद अर्चना ने उनका गला घोंटने की कोशिश की। इस हरकत के बाद मेकर्स ने अर्चना को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि, अब उन्हें शो में दोबारा एंट्री मिल गई है। वहीं हिंसा के बावजूद रियलिटी शो में अर्चना की वापसी ने ट्विटर पर कई दर्शकों को परेशान कर दिया और उन्हें पिछले सीजन में उमर रियाज को घर से निकाले जाने के किस्सा याद आ गया है। वहीं अब खुद उमर रियाज ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।

उमर रियाज ने लगाया पक्षपात का आरोप

उमर रियाज (Umar Riaz reacts on Archana's re-entry ने ट्वीट कर बिग बॉस के नियमों पर सवाल उठाया और लिखा, "तो अर्चना को कथित हिंसा के लिए बेदखल होने के बाद घर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई, लेकिन मेरे लिए नियम अलग क्यों थे? मुझे पूल में धकेल दिया गया। कोई कार्रवाई नहीं! मुझे उस काम में धकेला गया जिसके लिए मैंने बदला लिया लेकिन सारा दोष मुझ पर मढ़ दिया गया। यह पक्षपात क्यों? @ColorsTV #biggboss16।”   अभी पढ़ें बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत, 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में मिली जमानत बता दें, उमर रियाज आसिम रियाज के भाई हैं, जो बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट थे। इस बीच, बिग बॉस के चल रहे सीज़न में, अर्चना की एंट्री का कुछ प्रतिभागियों ने स्वागत नहीं किया और उनमें साजिद खान भी शामिल थे। साजिद अर्चना की वापसी के खिलाफ थे क्योंकि वह शिव के समर्थन में खड़े थे। अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.