---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: पहले नॉमिनेशन के दौरान टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा और मान्या सिंह को मिली बिग बॉस से कड़ी सज़ा

मुंबई: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) का ग्रैंड प्रीमियर 1 अक्टूबर से हो चुका है और लॉन्च के बाद से ही रियलिटी शो अपनी नई थीम और नियमों के साथ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होता नजर आ रहा है। शो के फैंस ने भी इस सीजन से अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 4, 2022 13:19
Share :
Bigg Boss 16: पहले नॉमिनेशन के दौरान टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा और मान्या सिंह को मिली बिग बॉस से कड़ी सज़ा
Bigg Boss 16: पहले नॉमिनेशन के दौरान टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा और मान्या सिंह को मिली बिग बॉस से कड़ी सज़ा

मुंबई: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) का ग्रैंड प्रीमियर 1 अक्टूबर से हो चुका है और लॉन्च के बाद से ही रियलिटी शो अपनी नई थीम और नियमों के साथ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होता नजर आ रहा है।

शो के फैंस ने भी इस सीजन से अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को अपना सपोर्ट देने का फैसला कर लिया है। ऐसे में शो की पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई और बिग बॉस ने सभी से एक एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने को कहा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें अवॉर्ड स्पीच देते हुए बोलीं Alia Bhatt, ‘बेबी लगातार किक कर रहा है’

मेकर्स द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट प्रोमो (Bigg Boss 16 New Promo) में देखा जा सकता है कि बिग बॉस 16 के पहले नॉमिनेशन (Bigg Boss 16 First nomination) की शुरुआत हो गई। वीडियो फैंस को हैरान कर रहा है। प्रोमो वीडियो में, बिग बॉस को प्रतियोगियों से कहते हुए सुना जा सकता है कि वे दूसरों को नॉमिनेट करें और कोई अन्य कारण न बताएं। लेकिन, टीना दत्ता (Tina Datta), सौंदर्या शर्मा (Saundarya Sharma), और मान्या सिंह (Manya Singh) ने दूसरों को नॉमिनेट करते हुए खेद व्यक्त किया और तीनों को ही Sorry कहते हुए सुना गया।

---विज्ञापन---

बस फिर क्या नए सीजन के बदले स्वरूप के मुताबिक बिग बॉस भी काफी बदले नजर आए और इन तीनों खूबसूरत हसीनाओं को फटकार लगाई। इतना ही नहीं उन्हें सजा देने का भी फैसला किया। बिग बॉस ने कहा कि इन सेलेब्स को घर की सारी जिम्मेदारियां खुद ही निभानी होंगी।

 

अभी पढ़ें Bigg Boss 16 के घर में शुरू हो गई है तू-तू मैं-मैं, कप्तान निम्रत के माथे पर अर्चना ने लिखा ‘बेकार’

आज रात के एपिसोड में, बिग बॉस 16 के टीना अब्दू से उनकी गर्लफ्रेंड बनने के लिए पूछती नजर आएंगी। शो में अब्दू और टीना के अलावा, ‘बिग बॉस’ के घर में साजिद खान, श्रीजिता डे, मान्या सिंह, सुंबुल तौकीर खान, शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, शालिन भनोट, गौतम सिंह विग, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया और गोरी नागोरी भी बंद हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 03, 2022 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें