मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) शुरू होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गया है। शो के कंटेस्टेंट्स अपनी अपनी केमिस्ट्री बनाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में टीवी की एक लोकप्रिय बहूरानी रह चुकी एंक्ट्रेस टीना दत्ता घर में आते ही एक कंटेस्टेंट के प्यार में पड़ गई हैं। जी हां, आप सही सुन रहे हैं।
मेकर्स ने एक लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है, जिसमें फैंस की फेवरेट इच्छा यानी टीना दत्ता (Tina Datta) ताजीकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) से कहती हैं कि वो उन्हें काफी पसंद करती हैं। अब्दू को उनकी मासूमियत और क्यूटनेस के लिए दुनिया भर से बहुत प्यार मिल रहा है। ऐसे में टीना भी उनकी ओर झुकती नजर आईं हैं।
अभीपढ़ें– Bigg Boss 16: पहले नॉमिनेशन के दौरान टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा और मान्या सिंह को मिली बिग बॉस से कड़ी सज़ा
प्रोमो में टीना को कहती हुए देखा जा सकता है कि वो उनकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं। एक्ट्रेस को अब्दू को डेट करने की इच्छा व्यक्त करते हुए देखा जा सकता है। वो सिंगर से पूछती है कि क्या वह उन्हें डेट कर सकती हैं और क्योंकि वो उनकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं।
टीना कहती हैं "हम इसका स्वयंवर कर रहे हैं। हम तुम्हारी शादी करवा देंगे" ये सुनते ही अब्दू चिल्लाते है और कहते हैं 'मैं?' टीना फिर कहती हैं, "क्या मैं आपको डेट कर सकती हूं? क्या मैं आपकी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं? आपके गाल कमाल के हैं। मुझे आपकी मुस्कान भी बहुत पसंद है। आप कितने प्यारे हैं।" इससे अब्दु शरमा जाते हैं। बाद में मुस्कुराते हुए वो फिर टीना को भी 'प्यारा' कहते हैं।
अभीपढ़ें– Kareena Kapoor Spotted Video: सेल्फी लेने के लिए करीना संग हुई छीना झपटी, बेबो के रिएक्शन की खूब हो रही चर्चा
अब्दू और टीना के अलावा, 'बिग बॉस' के घर में साजिद खान, श्रीजिता डे, मान्या सिंह, सुंबुल तौकीर खान, शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, शालिन भनोट, गौतम सिंह विग, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया और गोरी नागोरी भी बंद हैं।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें