---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: एक बार फिर जलवा बिखेरेंगी शहनाज गिल, फैंस का बज्ज हाई

Bigg Boss 16: टीवी जगत की चर्चित रियालटी शो ‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट प्रोमो को देख फैंस की खुशियां डबल होने वाली है। आज ‘शनिवार का वार’ काफी खास होने वाला है। सीजन 13 के कंटेस्टन्ट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), जिनकी आज एक लम्बी फैन फॉलोइंग है। वो एक बार फिर से स्टेज पर सलमान […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 12, 2022 13:01
Share :
Bigg Boss 16: एक बार फिर जलवा बिखेरेंगी शहनाज गिल, फैंस का बज्ज हाई
Bigg Boss 16: एक बार फिर जलवा बिखेरेंगी शहनाज गिल, फैंस का बज्ज हाई

Bigg Boss 16: टीवी जगत की चर्चित रियालटी शो ‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट प्रोमो को देख फैंस की खुशियां डबल होने वाली है। आज ‘शनिवार का वार’ काफी खास होने वाला है।

सीजन 13 के कंटेस्टन्ट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), जिनकी आज एक लम्बी फैन फॉलोइंग है। वो एक बार फिर से स्टेज पर सलमान खान के साथ थिरकते दिखेंगी। वहीं घर के अंदर नया बवाल भी देखने को मिल सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएShah Rukh In Vaishno Devi Temple: आमिर खान के बाद अब पूजा करते दिखे शाहरुख, देर रात वैष्णो देवी मंदिर में की प्रार्थना

देखें वीडियो

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शो के लेटेस्ट प्रोमो को शेयर कर दिया है। क्लिप के शुरुआत में हम शहनाज गिल को स्टेज पर आते देख सकते हैं, जो आते के साथ सलमान खान को गले लगाती हैं। उसके बाद सलमान उनसे कहते हैं कि ‘सीजन 13 में सलवार पर कमीज पहनकर तुम ऐसे ही नाचते आई थी।’

---विज्ञापन---

जिसके बाद शहनाज कहती हैं कि ‘थोड़ा तो अब जलवा दिखाना पड़ेगा ना’ और सलमान को कहती है कि ‘आप मुझे कॉम्प्लिमेंट दो’। जिसमें वो शहनाज को कहते हैं, ‘कुड़ी पटोला बम का गोला।’ इस वीडियो के लास्ट में सलमान और शहनाज एक-दूसरे के साथ ‘दिल दिया गला’ सॉन्ग पर नाचते भी देखा जा सकता है। प्रोमो में शहनाज को ब्लू कलर के शाइनी कपड़े पहने देखा जा सकता है।

क्लिप को शेयर करते हुए कलर्स ने कैप्शन दिया है, ‘फिर एक बार देखने मिलेगा आपको स्टेज पर सलमान और शहनाज का कॉम्बिनेशन। क्या आप उनसे मिलने के लिए उत्साहित हैं?’

और पढ़िएHrithik Roshan: रेड सी फिल्म फेस्टिवल में ऋतिक रोशन का जलवा, जैकी चैन संग जमाई महफिल

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

वहीं वीडियो सामने आते ही फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर में लिखा- ‘इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ दूसरे ने कहा- ‘सचा मन शहनाज और सलमान।’ एक अन्य ने कमेंट किया- ‘बहुत उत्साहित।’ कमेंट्स को देख ऐसा लग रहा है कि फैंस भी शहनाज गिल को बिग बॉस में फिर से देख काफी खुश हैं।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 10, 2022 04:29 PM
संबंधित खबरें