TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 के घर में कैद हो चुके हैं वो 14 प्रतिभागी, इनमें से कई नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज होने में अब कुछ ही समय बचा है। हमेशा की तरह इस साल भी शो को बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) ही होस्ट करते नजर आएंगे। लगातार 13 साल से वो कंटेस्टेंट से लेकर दर्शकों तक हर किसी का दिल जीत रहे […]

Bigg Boss 16: मिलिए उन 14 कंफर्म्ड कंटेस्टेंट्स से जो बिग बॉस 16 के घर में हो गए हैं बंद
नई दिल्ली: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज होने में अब कुछ ही समय बचा है। हमेशा की तरह इस साल भी शो को बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) ही होस्ट करते नजर आएंगे। लगातार 13 साल से वो कंटेस्टेंट से लेकर दर्शकों तक हर किसी का दिल जीत रहे हैं। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि अगले 100 दिनों तक घर के अंदर कौन-कौन से सेलेब्स कंटेस्टेंट बनकर जाने वाले हैं। अभी पढ़ें Richa Chadha & Ali Fazal Wedding: शादी से पहले कपल ने रखी कॉकटेल पार्टी, देखें खूबसूरत तस्वीरें इस साल भी कंटेस्टेंट की लिस्ट में कई टीवी स्टार्स के साथ साथ कुछ बॉलीवुड निर्देशक, सिंगर, और भोजपुरी स्टार समेत पूर्व मिस इंडिया शामिल हैं। इसके अलावा हमेशा की तरह इस साल भी कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की उम्मीद है। बता दें, बिग बॉस (Bigg Boss 16 confirmed contestants) के घर में कुल 14 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है और शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने इन नामों का खुलासा करते हुए एक सूची जारी की है, यहां देखें- 1. साजिद खान (SAJID KHAN) लोकप्रिय टीवी होस्ट और 'हाउसफुल' फिल्म के निर्देशक साजिद खान इस साल BB 16 पर नजर आएंगे। साजिद बॉलीवुड का एक लोकप्रिय और जाना-पहचाना नाम है। हालांकि, निर्देशक का नाम 'मी टू' मूवमेंट में भी आ चुका है। जब से उन पर फिजिकल असौल्ट का आरोप लगाया गया है, तब से ही वो लो प्रोफाइल रख रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिग बॉस 16 उनके करियर को एक नई उड़ान दे पाएगा या नहीं। 2. टीना दत्ता (TINA DATTA) टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता जिन्हें लोकप्रिय टीवी शो 'उतरन' में इच्छा की भूमिका निभाते हुए देखा गया था वो भी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। कोलकाता में जन्मीं टीना को इस शो से काफी नाम मिला, लेकिन इसके ऑफ एयर होते ही वो कहीं लापता हो गईं। टीना के पास सालों तक कोई शो या प्रोजेक्ट नहीं था। ऐसे में यह शो ही लाइमलाइट में उनकी वापसी का एक जरिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरों के जरिए वो आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। 3. शालिन भनोत (SHALIN BHANOT) जबलपुर के शालिन ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो रोडीज से की थी और धीरे-धीरे टीवी शो करने लगे। 'नच बलिए 4' जीतने के बाद उन्होंने अपनी को-एक्टर दलजीत कौर से शादी कर ली। हालांकि, उनकी शादी एक कड़वे नोट पर समाप्त हो गई। शालिन को आखिरी बार टीवी शो नागिन में देखा गया था। वहीं उनकी एक्स वाइफ दलजीत भी बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं। अब शालिन की बारी है बिग बॉस 16 में अपना असली साइड दिखाने का। 4. मान्या सिंह (MANYA SINGH) टेलीविजन और बॉलीवुड के कई चेहरों में, पूर्व मिस इंडिया (2020) मान्या सिंह BB हाउस के अंदर बंद दिखाई देंगी। एक ऑटो चालक की बेटी के रूप में वो चर्चा में आ गई थीं, जब उन्हें मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में फर्स्ट रनरअप बनने का मौका मिला। अब बिग बॉस के जरिए वो शो बिज में अपने करियर को बूस्ट करने की कोशिश करती नजर आएंगी। मान्या का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ था। लेकिन उनका पैत्रिक गांव उत्तर प्रदेश के देवरिया में है। 5. सौंदर्य शर्मा (SOUNDARYA SHARMA) बिग बॉस के घर में हमेशा एक भोजपुरी सेलेब जरूर देखने को मिलता है। इस साल BB के घर में भोजपुरी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा अपना गेम दिखाती नजर आएंगी। भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो में नजर आने के बाद से ही वो काफी फेमस हो गईं। बाद में उन्हें वेब सीरीज 'रक्तांचल' और फिल्म 'रांची डायरीज' में देखा गया। दिल्ली में जन्मी सौंदर्या एक डेंटिस्ट हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। 6. निमृत कौर अहलूवालिया (NIMRIT KAUR AHLUWALIA) इस सीजन में भी बिग बॉस के घर में कलर्स चैनल की बहू को ट्रॉफी के लिए फाइट करते हुए देखा जाएगा। इससे पहले कई टीवी बहूओं ने बिग बॉस जीता है, और नेटिजेंस का मानना है कि अगर बहू होम चैनल से होती है तो उसके जीतने की संभावना अधिक होती है। इस बार 'छोटी सरदारनी' फेम टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया शो का हिस्सा हैं। दिल्ली की यह लड़की लॉ ग्रेजुएट है, जिसने ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और एक्ट्रेस बनीं। 7. अंकित गुप्ता (ANKIT GUPTA) कलर्स टीवी का एक और टीवी एक्टर बिग बॉस 16 में प्रवेश करने के लिए तैयार है। शो 'उडारियां' में फतेह की भूमिका निभाने वाले लोकप्रिय अभिनेता अंकित की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। वो मेरठ के रहने वाले हैं और उन्होंने साड्डा हक, बालिका वधू, बेगूसराय और मायावी मलिंग जैसे शो किए हैं। हालांकि, उन्हें उडारियां से प्रसिद्धि मिली। शो में लीप आने के बाद उन्होंने हाल ही में शो छोड़ दिया था। अब वो बिग बॉस 16 में नजर आएंगे। 8. प्रियंका चौधरी (PRIYANKA CHAUDHARY) अंकित के साथ BB 16 में उनकी उडारियां को-एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी भी देखी जाएंगी। दोनों टीवी पर एक लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन जोड़ी हैं और फातेजो (फतेह + तेजो) के फैंस उन्हें शो में एक साथ देखकर काफी खुश होंगे। प्रियंका जयपुर की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने मॉडलिंग असाइनमेंट, फिल्में और कई वेब सीरीज़ की हैं, लेकिन अंकित की तरह, उन्हें भी उडारियां से लोकप्रियता हासिल हुई। 9. सुंबुल तौकीर खान (SUMBUL TOUQEER KHAN) एक और टेलीविजन स्टार जो बिग बॉस 16 में नजर आने वाली है, वो है सुंबुल तौकीर। लोकप्रिय शो 'इमली' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जानी जाने वाली ये अदाकारा बिग बॉस के घर में बंद होने के लिए पूरी तरह तैयार है। सुंबुल ने आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 से अपने एक्टिंग की शुरुआत की, लेकिन लोकप्रियता 'इमली' में इमली बनकर मिली। जेनरेशन लीप लेने के बाद उन्होंने हाल ही में अपना टीवी शो छोड़ दिया। 10. श्रीजिता दे (SREEJITA DE) श्रीजिता को तब प्रसिद्धि मिली जब उन्हें उतरन में मुक्ता के रूप में देखा गया। वो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हल्दिया की रहने वाली हैं। सीरियल कसौटी जिंदगी की, अन्नू की हो गई वाह भाई वाह और नजर जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं श्रीजिता भी अपना नाम बनाने के लिए इन कंटेस्टेंट्स के साथ फाइट करती हुई नजर आएंगी। उन्हें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म 'लव का द एंड' में भी देखा गया था। आखिरी बार 'नजर' में देखी गई ये अभिनेत्री और कथित तौर पर जर्मन बॉयफ्रेंड माइकल के साथ शादी करने के लिए तैयार थी। हालांकि, अब वो बिग बॉस हाउस में अपनी उतरन को-स्टार टीना दत्ता के साथ फिर से नजर आएंगी। 11. गौतम विग (GAUTAM VIG) गौतम, जो मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं, उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपने करियर शुरुआत की और साथिया 2, नामकरण और इश्क सुभल्लाहन जैसे कई टीवी शो में काम किया। कथित तौर पर, उन्होंने अभिनेता अंकित गेरा की बहन ऋचा गेरा से शादी की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि यह जोड़ी अब अलग हो गई है। गौतम को बिग बॉस के साथ एक नई छवि बनाने की उम्मीद है। 12. गोरी नागोरी (GORI NAGORI) सपना चौधरी के बाद राजस्थान की सिंगिंग सेंसेशन गोरी नागोरी भी बिग बॉस 16 में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वह राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं और राजस्थानी और हरियाणवी गानों पर उनके डांस वीडियो बेहद लोकप्रिय हैं। उनके डांस मूव्स काफी बोल्ड हैं और पहले भी विवाद पैदा कर चुके हैं। उन्होंने अतीत में सपना चौधरी के साथ डांस किया है और उम्मीद है कि वो अपने करियर में एक बूस्ट पाने के लिए शो में अपनी उपस्थिति से खूब तहलका मचाएंगी। 13. शिव ठाकरे (SHIV THAKARE) बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विजेता शिव को बीबी 16 के घर के अंदर बंद कर दिया जाएगा। अमरावती के रहने वाले शिव बिग बॉस में सफल होने के सभी ट्रिक्स को जानते हैं, लेकिन एक क्षेत्रीय गेम में। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो नेशनल बिग बॉस में भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो पाएंगे। शिव को आखिरी बार रोडीज में देखा गया था और वह हाल ही में एक बिजनेसमैन बने हैं। अभी पढ़ें रैंप वॉक के दौरान स्टेज पर थिरकीं Malaika Arora, जोरदार मूव्स से किया घायल 14. अब्दु रोज़िक (ABDU ROZIK) सलमान खान ने बिग बॉस 16 के लॉन्च पर अब्दु रोज़िक से सभी इंट्रोड्यूस करवाया, साथ ही ये भी बताया कि अब्दु सलमान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में उनके साथ काम कर चुके हैं। अब्दु ताजिकिस्तान से हैं और उनकी उम्र 18 साल है। सिर्फ 3 फीट लंबे अब्दु एक प्रतिभाशाली गायक हैं। उन्हें दुनिया के सबसे छोटे गायक के रूप में जाना जाता है। वह हिंदी गाने गा सकता है लेकिन भाषा में बात नहीं कर सकते। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.